एडिलेड टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का हुआ ऐलान, कमिंस(कप्तान), स्मिथ, स्टार्क, हेड...
Published - 10 Dec 2025, 11:17 AM | Updated - 10 Dec 2025, 11:20 AM
Table of Contents
ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड की टीम के बीच एशेज सीरीज खेली जा रही है। एशेज सीरीज के दो टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं जहां पर दोनों मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने इंग्लैंड के टीम को परास्त करते हुए श्रृंखला में 2-0 की बढ़त बना ली है।
वहीं, अब दोनों टीमों का एडिलेड में दूसरे टेस्ट के लिए आमना-सामना होने वाला है, जिसके लिए ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान में बड़ा बदलाव हुआ है। नियमित कप्तान पैट कमिंस की तीसरे मैच के लिए टीम में वापसी हो गई है।
एशेज के अगले 3 टेस्ट के लिए कुछ ऐसी हो सकती है Australia की टीम
ऑस्ट्रेलिया (Australia) बनाम इंग्लैंड की टीम के बीच पांच मैचों की एशेज सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 17 दिसंबर से एडिलेड ओवल के मैदान पर खेला जाना है। पर्थ और उसके बाद ब्रिसबेन दोनों टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने डोमिनेट करते हुए इंग्लैंड की टीम के खिलाफ जीत दर्ज की है, और अब टीम की निगाहें एडिलेड टेस्ट मैच को जीतकर एशेज सीरीज में अजय बढ़त लेने पर होगी।
कप्तान पैट कमिंस की हुई टीम में वापसी
इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच की बात की जाए तो टीम के परमानेंट कप्तान पैट कमिंस की वापसी हो गई है। कमिंस एशेज सीरीज के शुरुआती दोनों टेस्ट मैच में चोट की वजह से नहीं खेल सके थे, उनकी गैर मौजूदगी में स्टीव स्मिथ टीम की कप्तानी कर रहे थे और दोनों ही टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ( Australia)वने शानदार जीत हासिल की। अब कमिंस टीम में वापस लौट आए हैं।
यह भी पढ़ें: IPL 2026 नीलामी में इन 5 खिलाड़ियों पर बरसेंगे करोड़ों, फ्रेंचाइज़ियां तिजोरियां खाली करने को होगी तैयार
इन खिलाड़ियों को मिली टीम में जगह
इंग्लैंड के खिलाफ एडिलेड ओवल के मैदान पर खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच में अगर ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम की बात की जाए तो टीम में स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्न्स लाबुशेन, जैक वेदरहेल्ड, इन खिलाड़ियों को बल्लेबाज के तौर पर टीम में जगह मिली है ।
वहीं अगर टीम में ऑलराउंडर खिलाड़ियों की बात की जाए तो कैमरन ग्रीन, ब्यू वेबस्टर, माइकल नीजर खेलते हुए नजर आ सकते हैं। वहीं अगर टीम में विकेटकीपर की बात की जाए तो एलेक्स केरी और जोश इंग्लिश को 15 सदस्यीय टीम में जगह मिली है।
ऑस्ट्रेलिया (Australia) टीम की गेंदबाजी की बात की जाए तो स्कॉट बोलैंड, नैथन लियोन, और मिशेल मिचेल स्टार्क को टीम में जगह मिल सकती है। इसके अलावा टीम में कप्तान पैट कमिंस का कमबैक हुआ है जो ऑस्ट्रेलिया की टीम के परमानेंट कप्तान है। इस टेस्ट को जीतकर ऑस्ट्रेलिया सीरीज अपने नाम करना चाहेगा। टीम पहले से ही सीरीज में आगे चल रही है।
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की संभावित टीम
स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, मार्न्स लाबुशेन, जैक वेदरलेण्ड, कैमरन ग्रीन, ब्यू वेबस्टर, माइकल नीजर, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिश, स्कॉट बोलैंड, नैथन लाइन, ब्रेंडन डोगेट, मिचेल स्टार्क।
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।