6,6,6,6,6,6,6,6.... ऑस्ट्रेलिया के 10वें नंबर का बॉलर बना बल्लेबाज, 34 गेंद पर ठोक दी सेंचुरी, खेली इतिहास की सबसे अजब-गजब पारी

Published - 03 Nov 2025, 04:15 PM | Updated - 03 Nov 2025, 04:17 PM

Australia

T20 क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की टीम इस वक्त काफी शानदार प्रदर्शन कर रही है। ऑस्ट्रेलिया की टीम में हमेशा से इस तरह के गेंदबाज रहे हैं जो बल्लेबाजी भी करना जानते हैं और बड़ी-बड़ी पारियां भी खेलते रहे हैं। कुछ ऐसा ही कारनामा ऑस्ट्रेलिया के एक 10वें नंबर के गेंदबाज ने कर दिखाया है।

ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम के 10 वे नंबर के गेंदबाज ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 34 गेंद पर शतक जड़ दिया है। कुल मिलाकर इस मुकाबले में उन्होंने 112 रनों की पारी खेली। चलिए आपको उस खिलाड़ी के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Australia के दसवें नंबर के गेंदबाज ने मचाया कोहराम

ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम के दसवे नंबर के गेंदबाज कहे जाने वाले एंड्रयू सायमंड ने इंग्लैंड में खेले गए T20 कप के दौरान अपने बल्ले से शतक जड़ दिया है। एंड्रू सायमंड ने इस मुकाबले में सिर्फ 34 गेंद में शतक जड़ा है जिसमें 18 चौके और तीन छक्के शामिल रहे। इस दौरान उनकी बल्लेबाजी का स्ट्राइक रेट 260.46 रहा।

खास बात यह रही कि इस मुकाबले ऑस्ट्रेलिया की टीम के बल्लेबाज एंड्रू सायमंड पारी की शुरुआत कर रहे थे। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से हर किसी का दिल जीत लिया। क्योंकि एंड्रू सायमंड आमतौर पर ऑस्ट्रेलिया की टीम में दसवें नंबर के गेंदबाज के तौर पर गिने जाते हैं। लेकिन इस मुकाबले में उन्होंने बल्लेबाजी से कमाल कर दिया है।

Australia

कुछ इस तरह का रहा मैच का हाल

दरअसल, हम जिस मुकाबले की बात कर रहे हैं यह मुकाबला इंग्लैंड में खेले जा रहे T20 कप में हुआ था। साल 2004 में खेले गए इस मुकाबले में मिडिलसेक्स और कैंट की टीम आमने-सामने थी। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए मिडिलसेक्स ने 18 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए। मिडिलसेक्स की ओर से चाड कीगन ने 16 गेंद में 42 रनों की पारी खेली।

तो वहीं पॉल वीक्स ने 22 गेंद में 28 रन बनाए। केंट की टीम की ओर से मार्टिन सैगर ने दो विकेट हासिल किये। तो वही अमजद खान ने भी 27 रन देकर दो सफलता हासिल की। एंड्र सायमंड ने दो ओवर में 17 रन देकर एक विकेट हासिल किया।

यह भी पढ़ें : फ्लॉप प्रदर्शन के चलते अफ्रीका टी20 सीरीज से ड्रॉप किये जायेंगे शुभमन गिल, अब ये खिलाड़ी नया टी20 उपकप्तान

एंड्र साइमंड ने रनचेज में जड़ा शानदार शतक


मिडिलसेक्स के द्वारा दिए गए 156 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैंट की टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया (Australia) के धाकड़ बल्लेबाज एंड्र सायमंड ने 43 गेंद में 112 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें 18 चौके और तीन छक्के शामिल रहे। उनके साथ शाहिद अफरीदी पारी की शुरुआत करने उतरे थे लेकिन वह एक रन बनाकर पेवेलियन लौट गए थे।

इसके अलावा अलेक्स लौडन 10 और मैट वाकर ने 12 रनों की पारी खेली। इस तरह से कैंट की टीम ने इस लक्ष्य को 13.01 ओवर में ही हासिल कर लिया और एक बड़ी जीत हासिल कर ली।

यह भी पढ़ें : साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 टी20 मैच खेलेगी टीम इंडिया, सूर्या कप्तान, तो 4 सिंगल खिलाड़ियों को मौका

Tagged:

Team Australia Andrew Symonds cricket news Middlesex Kent

एंड्रू सायमंड ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए खेलते थे।

यह मुकाबला 2 जुलाई 2004 को खेला गया था।