6,6,6,6,6,6..... ऑस्ट्रेलिया के जेक फ्रेजर मैकगर्क ने हिलाई दुनिया, मात्र 29 गेंद पर जड़ डाला वनडे शतक, लगाए 10 चौके 13 छक्के

Published - 06 Sep 2025, 04:06 PM | Updated - 06 Sep 2025, 04:11 PM

6,6,6,6,6,6..... ऑस्ट्रेलिया के Jake Fraser-McGurk ने हिलाई दुनिया, मात्र 29 गेंद पर जड़ डाला वनडे शतक, लगाए 10 चौके 13 छक्के

Jake Fraser-McGurk: ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज जेक फ्रेजर मैकगर्क (Jake Fraser-McGurk) ने अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है. उन्होंने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से फैंस के दिलों पर अमिट छाप छोड़ी है. आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हैं. इस दौरान अपनी आक्रमक बैटिंग से दिल जीत लिया.

वहीं अब उन्होंने द मार्श कप (The Marsh Cup) में अपने तेवर दिखाए और सामने वाली टीम के गेंदबाजों के परखच्चे उड़ाकर रख दिए. जेक फ्रेजर मैकगर्क ने मात्र 29 गेंदों में शतक ठोक डाला. इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और 13 छक्के भी देखने को मिले.

वर्ल्ड कप के लिए हुआ ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान, इन 15 स्टार खिलाड़ियों को मिला मौका

Jake Fraser-McGurk ने 29 गेंदों में ठोका शतक

जेक फ्रेजर मैकगर्क (Jake Fraser-McGurk) ऑस्ट्रेलिया के एक उभरते हुए बल्लेबाजों में से एक हैं. 23 साल की उम्र में बड़े से बड़े गेंदबाज के ओवर में रन बनाने दखदम रखते हैं. उन्हें निडर होकर बल्लेबाजी करने पसंद है.बात साल 2023 की है, जब वह द मार्श कप में साउथ ऑस्ट्रेलिया के लिए खेल रहे थे. भले ही उनकी टीम को 37 रनों से हार मिली, लेकिन, उन्होंने तस्मानिया के गेंदबाजों की अग्नि परीक्षा ली.

इस मुकाबले में जेक फ्रेजर मैकगर्क ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 29 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. उन्होंने अपनी इस पारी में सिर्फ 38 गेंदे खेली औक 125 रन ठोक दिए. इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और 13 छक्के भी देखने को मिले. इसकी के साथ जेक फ्रेजर लिस्ट ए में सबसे तेज शकत बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए.

Jake Fraser-McGurk ने 29 गेंदों में ठोका शतक
Jake Fraser-McGurk ने 29 गेंदों में ठोका शतक

जेक फ्रेजर मैकगर्क ने तोड़ा एबी डीविलियर्स का रिकॉर्ड

दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने लिस्ट ए खेल में सबसे तेज शतक का एबी डिविलियर्स का रिकार्ड तोड़ दिया. उन्होंने एडिलेड के करेन रोल्टन ओवल में तस्मानिया के खिलाफ 29 गेंदों में शतक जड़ा और अपना शतक पूरा कर लिया.

जेक फ्रेजर ने अपने इस छक्के की मदद से साउथ अफ्रीका के पूर्व स्टार बल्लेबाज एबी डीविलियर्स को पीछे छोड़ दिया. बता दें कि एबी डीविलियर्स ने 2015 में जोहान्सबर्ग में वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय मैच में 31 गेंदों में शतक पूरा किया था.

Tasmania vs South Aust: मैच का लेखा जोखा

द मार्श कप 2023 (The Marsh Cup) में सातवां मुकाबला तस्मानिया (Tasmania) और साउथ ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया.तस्मानिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर्स में 9 विकेट के नुकसान पर 435 रनों का चट्टान जैसा विशाल स्कोर खड़ा किया. कप्तान जोर्डन सिल्क ने 85 गेंदों में 16 रनों की पारी खेली.

वहीं इस लक्ष्य के जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम से बेहतरीन शुरुआत मिली. 172 रनों के स्कोर पर पहला झटका लगा. जैक फ्रेजर में 125 रनों की तूफानी पारी खेली. लेकिन लॉअर ऑर्डर के बाद में किसी भी बल्लेबाज ने बड़ी पारी नहीं खेली. जिसकी वजह से पूरी टीम 398 रनों पर ही ढेर हो गई और अंत में 37 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

Tasmania vs South Aust, 7th Match at Adelaide, Marsh Cup, Oct 08 2023
Tasmania vs South Aust, 7th Match at Adelaide, Marsh Cup, Oct 08 2023

यहां देखे तूफानी बैटिंग का वीडियो

यह भी पढ़े : अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया हुई DONE, शादीशुदा 5 खिलाड़ियों को भी मौका

Tagged:

Team Australia Jake Fraser-McGurk Tasmania vs South Aust The Marsh Cup 2023
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर

Jake Fraser-McGurk ने तस्मानिया (Tasmania) के खिलाफ द मार्श कप 2023 में 29 गेंदों में शतक जड़ा .

एबी डिविलियर्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सिर्फ़ 31 गेंदों में वनडे क्रिकेट में सबसे तेज़ शतक बनाया था.