CORONA CASE: ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट बोर्ड ने भारत के लिए मांगा सहयोग, मदद के लिए भी आये आगे

author-image
पाकस
New Update
australia boad

कोरोना वायरस (Corona Virus) के प्रकोप से पूरी दुनिया प्रभावित है. पिछले साल से सभी देशों के लोगों को इसकी वजह से नुकसान उठाना पड़ रहा है. लाखों की संख्या में लोगों ने जान गंवाई थी. लेकिन, इस साल इस वायरस की दूसरी लहर से भारत को काफी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस वक्त भारत में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढती ही जा रही है. यही नहीं इन मरीजों के लिए ऑक्सीजन की भी किल्लत हो रही है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के क्रिकेट बोर्ड ने भारत को दान दिया है. इस वायरस का असर आईपीएल (IPL) पर भी पड़ा है.

और मदद का किया आग्रह

corona

ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट बोर्ड ने भारत में बढ़ते कोरोना प्रभाव के कारण देश में हो रही ऑक्सीजन की भारी कमी को देखते हुआ 50000 डॉलर की  मदद की है. जिससे मरीजों के लिए ऑक्सीजन उपलब्ध करवाई जा सके. यही नहीं बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया ने और भी लोगों से इस संकट की घड़ी में भारत की मदद करने की अपील की है. बोर्ड ने इसके लिए एक ट्वीट भी किया है. जिसमें उन्होंने कैप्शन लिखा कि," ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड खिलाड़ियों और यूनिसेफ के साथ मिलकर भारत के लिए इस मुश्किल दौर में मदद कर रहा है. साथ ही अन्य लोगों से भी अपील करता है कि वो भी यूनिसेफ ऑस्ट्रेलिया को दान करें."

भारत हमारा दोस्त है : ऑस्ट्रेलिया (Australia)

australia and india

ऑस्ट्रेलियन बोर्ड ने इस मदद के ट्वीट में एक फोटो भी शेयर की है जिसमें लिखा है कि-

" ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट कोरोना की दूसरी लहर से भारत को हो रहे नुकसान से बहुत ही ज्यादा दुखी है, एक ऐसा देश जिससे ऑस्ट्रेलिया के बहुत ही घनिष्ठ दोस्ती और सम्बन्ध है. यूनिसेफ ऑस्ट्रेलिया भारत में बढ़ रहे कोरोना केस के कारण हो रही दिक्कतों को देखते हुए ऑक्सीजन की पूर्ती के लिए यह सब कर रहा है. जिससे ज्यादा बीमार लोगों को ऑक्सीजन मिल सके और ज्यादा से ज्यादा टेस्ट किट भी खरीदी जा सके."

भारत कोरोना वायरस