एशेज सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम आई सामने, स्मिथ (कप्तान), हेड, स्टार्क, हेजलवुड...

Published - 10 Oct 2025, 01:42 PM | Updated - 10 Oct 2025, 01:43 PM

Australia

ऑस्ट्रेलिया (Australia) और इंग्लैंड की टीम के बीच नवंबर के महीने में एशेज सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज में 5 टेस्ट खेले जाएंगे और इसकी शुरुआत 21 नवंबर से होगी। पहला टेस्ट मुकाबला पर्थ के स्टेडियम में खेला जाएगा।

इसी बीच इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली एशेज सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। चलिए विस्तार से आपको बताते हैं कि इसमें किन खिलाड़ियों को जगह मिली है।

इंग्लैंड के खिलाफ कब खेलनी है Australia को एशेज सीरीज?

ऑस्ट्रेलिया (Australia) और इंग्लैंड की टीम के बीच एशेज सीरीज की शुरुआत 21 नवंबर से होगी। पहला टेस्ट पर्थ के मैदान पर खेला जाएगा। तो वहीं दूसरा टेस्ट 4 दिसंबर से ब्रिसबेन गाबा के मैदान पर खेला जाना है। इस सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 17 दिसंबर से एडिलेड ओवल के मैदान पर खेला जाएगा। चौथा टेस्ट 26 दिसंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है। सीरीज का पांचवा और आखिरी टेस्ट सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 4 जनवरी से खेला जाएगा।

इंग्लैंड की टीम की बात की जाए तो इंग्लैंड की टीम भी काफी मजबूत नजर आ रही है। इस बार टीम बेन स्टोक्स की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी। जिस तरह की क्रिकेट इंग्लैंड खेल रहा है ऑस्ट्रेलिया के लिए भी आसान नहीं होने वाला है।

स्टीव स्मिथ कर सकते हैं टीम की कप्तानी

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया की टीम की कमान शुरुआती टेस्ट में स्टीव स्मिथ को मिल सकती है और वह ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करते नजर आ सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया की टीम के मुख्य कप्तान पैट कमिंस इस वक्त चोट से जूझ रहे हैं उन्हें बैक इंजरी है। इसी वजह से वह शुरुआती कुछ टेस्ट मैच को मिस कर सकते हैं। कमिन्स की अनुपस्थिति में स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया की कमान संभालते दिखाई दे सकते हैं।

एशेज सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम का हुआ ऐलान

बल्लेबाज

इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली एशेज सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम की बात की जाए तो बल्लेबाजी विभाग में उस्मान ख्वाजा,सैम कॉन्सटास, स्टीव स्मिथ,मार्नस लाबुशेन, ट्रेविस हेड और एलेक्स कैरी को जगह मिल सकती है.

युवा बल्लेबाज सैम कॉन्सटास की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया उन्हें भविष्य के ओपनर के तौर पर देख रहा है। हाल ही में भारत के दौरे पर आई ऑस्ट्रेलिया ए की टीम की ओर से खेलते हुए उन्होंने शानदार शतक जड़ा था. इसी वजह से उन्हें एशेज सीरीज में मौका मिल सकता है।

इसके अलावा बाएं हाथ के अनुभवी सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को एशेज सीरीज में एक बार फिर से मौका मिल सकता है और यह उनकी आखिरी सीरीज भी हो सकती है। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में ख्वाजा के बल्ले से रन नहीं निकल सके थे। लेकिन इस बड़ी सीरीज में ऑस्ट्रेलिया अपने अनुभवी बल्लेबाज को मौका दे सकता है।

ऑलराउंडर्स

इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज में ऑस्ट्रेलिया (Australia) में ऑलराउंडर खिलाड़ियों की बात की जाए तो कैमरन ग्रीन,ब्यू वेबस्टर, इन दो खिलाड़ियों को बतौर ऑलराउंडर टीम में जगह मिल सकती है। वेबस्टर और कैमरन ग्रीन ने हाल ही में बतौर हरफनमौला खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन किया है।

कैमरन ग्रीन ने हाल ही में शेफील्ड शील्ड मैच के दौरान दोबारा से गेंदबाजी करना शुरू किया है। यही वजह है कि ऑस्ट्रेलिया को एक ऐसा ऑलराउंडर मिला है जो मिडिल ओवर में गेंदबाजी कर सकता है। ग्रीन ने जब से चोट के बाद वापसी की है उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज में दमदार प्रदर्शन किया है। T20 और वनडे मैचों में उन्होंने अर्धशतक भी जड़े थे।

यह भी पढ़ें:6,6,6,6,6,6,6..... रणजी ट्रॉफी में मुंबई की टीम ने किया कारनामा! 1589 गेंदों तक चली पारी, बना डाला रिकॉर्डतोड़ स्कोर स्कोर

गेंदबाजी

एशेज सीरीज के लिए अगर ऑस्ट्रेलिया (Australia) टीम में गेंदबाजी की बात की जाए तो जोश हेजलवुड, कप्तान पैट कमिंस, स्कॉट बोलैंड, मिचेल स्टार्क,नाथन लियॉन और टॉड मर्फी को टीम में शामिल किया जा सकता है।ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम में अगर गेंदबाजी कांबिनेशन की बात की जाए तो पर्थ में चार तेज गेंदबाज खेल सकते हैं। स्कॉट बोलैंड को भी खेलने का मौका प्लेइंग 11 में मिल सकता है।

इंग्लैंड के लिए आसान नहीं होने वाली है ऑस्ट्रेलिया की चुनौती

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ खेली जाने वाली एशेज सीरीज में इंग्लैंड के सामने एक बहुत बड़ी चुनौती आने वाली है। क्योंकि इंग्लैंड ने साल 2011 के बाद से ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया कौन नहीं हराया है। उन्होंने एक मजबूत टीम का ऐलान तो कर दिया है. अब देखना यह है कि ऑस्ट्रेलिया में जाकर किस तरीके का प्रदर्शन इंग्लैंड की टीम करती है।

इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के लिए Australia का संभावित स्क्वाड

उस्मान ख्वाजा, सैम कॉन्सटास, स्टीव स्मिथ, मर्न्स लाबुशेन, ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन,ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी, स्कॉट बोलैंड, पैट कमिन्स (कप्तान) मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, नाथन लियोन, टॉड मर्फी,मैट रेन्शो।

यह भी पढ़ें: Namibia vs South Africa T20I Preview in Hindi: साउथ अफ्रीका के सामने नामीबिया की कड़ी परीक्षा, कौन रहेगा हावी? देखें पूरी रिपोर्ट

Disclaimer: इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के लिए अभी कोई आधिकारिक टीम घोषित नहीं की गई है। यह संभावित 15 सदस्यीय टीम मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार हैं। CA हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।

Tagged:

pat cummins steve smith Josh Hazlewood The Ashes cricket news AUS vs ENG

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है।

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट 21 नवंबर से खेला जाएगा।