टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम आई सामने, मार्श(कप्तान), हेड, मैक्सवेल, टिम डेविड, हेजलवुड.....

Published - 13 Dec 2025, 02:46 PM | Updated - 13 Dec 2025, 02:47 PM

T20 World Cup

T20 World Cup: फरवरी-मार्च 2026 में आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 का आयोजन होने जा रहा है। टूर्नामेंट की मेजबानी भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से करने वाले हैं, जिसके कारण यह प्रतियोगिता दो देशों में खेली जाएगी। वहीं, इस बार कंगारुओं की नजर दूसरी बार टी20 विश्व कप (T20 World Cup) जीतने पर होगी, क्योंकि 2021 के बाद उन्होंने इस खिताब को नहीं जीता है।

यही कारण है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एक ऐसी टीम को रवाना कर सकता है जो बेहद ताकतवर हो और खिताब जीतने का दम रखती है। बता दें कि, टी20 विश्व कप 2026 (T20 World Cup) के लिए ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम कुछ ऐसी रह सकती है, जिसकी कमान मिचेल मार्श के हाथों में होगी तो हेड, मैक्सवेल, टिम डेविड और जोश हेजलवुड जैसे सितारे भी इस दल का हिस्सा बन सकते हैं।

मिचेल मार्श बन सकते हैं कप्तान

आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 के पिछले संस्करण में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी मिचेल मार्श ने संभाली थी, लेकिन वह खिताब जीतने से चूंक गए थे। लेकिन इस बार मार्श अपनी पिछली गलतियों से सबक लेकर इस बार खिताब को उठाना चाहेंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के चीफ सेलेक्टर जॉर्ज बेली विश्व कप (T20 World Cup) के लिए मिचेल मार्श को कप्तान बना सकते हैं, क्योंकि मार्श के पास कप्तानी का अनुभव के साथ-साथ मुकाबले जीतने की कला भी पता है और यही कारण है कि बेली एंड कंपनी मार्श को कप्तान चुन सकते हैं।

हेड, मैक्सवेल, टिम डेविड, हेजलवुड.....

जहां टी20 विश्व कप 2026 के लिए मार्श को कप्तान बनाया जा सकता है तो अनुभवी ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को भी 15 सदस्यीय टल में जगह मिल सकती है। वहीं, सलामी बल्लेबाज के तौर पर ट्रेविस हेड चयनकर्ताओं की पहली पसंद बन सकते हैं तो फिनिशर के तौर पर टिम डेविड को चुना जा सकता है जो भारतीय पिचों पर बड़े-बड़े हिट लगा सकते हैं।

जबकि दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भी टी20 विश्व कप (T20 World Cup) खेलते नजर आ सकते हैं। बता दें कि, हेजलवुड ने आईपीएल 2025 में आरसीबी की ओर से खेलते हुए 12 मैचों में 22 विकेट लिए थे और यही कारनामा वह विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए दोहरा सकते हैं। वहीं, जोश ने एशेज श्रृंखला से बाहर होने के बाद विश्व कप की तैयारियां शुरू कर दी हैं।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया हुई DONE, एशिया कप वाले 3 खिलाड़ियों की छुट्टी

ग्रुप बी में शामिल ऑस्ट्रेलिया

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने विश्व कप 2026 (T20 World Cup) के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। टूर्नामेंट में इस बार कुल 20 टीमें भाग ले रही हैं और यही कारण है कि पांच-पांच टीमों के चार ग्रुप बनाए गए हैं।

इसमें ऑस्ट्रेलिया को ग्रुप बी में रखा गया है, जिसमें उनके साथ श्रीलंका, जिम्बाब्वे, आयरलैंड और ओमान की टीम हैं। इस ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया काफी ताकतवर टीम नजर आ रही है, जो कि आसानी सभी को हराकर अगले राउंड में जगह बना सकती है, लेकिन आयरलैंड और जिम्बाब्वे जैसी टीमें बड़ा उलटफेर भी कर सकती हैं।

T20 World Cup के लिए ऑस्ट्रेलिया का संभावित स्क्वाड।

मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, टिम डेविड, बेन ड्वार्शुइस, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस,, मिचेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा, ग्‍लेन मैक्‍सवेल, तनवीर सांगा।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए बदलेगा टीम इंडिया का उपकप्तान, गिल की छुट्टी, इस खिलाड़ी के पास रहेगी अब कमान

Tagged:

australia T20 World Cup Josh Hazlewood Mitchell Marsh
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

22 विकेट।

मिचेल मार्श।
GET IT ON Google Play