New Update
T20 World Cup 2024: टी 20 विश्व कप 2021, आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप 2023 और वनडे विश्व कप 2023 जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम की नजर टी 20 विश्व कप 2024 जीतने पर है. मिशेल मार्श के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया ने इस मेगा इवेंट के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. विश्व कप (T20 World Cup 2024) शुरु होने से पहले टीम ऑस्ट्रेलिया को एक तगड़ा झटका लगा है.
क्रिकेटर को आया हार्ट अटैक
- विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) की शुरुआत से पहले ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर जोसेफिन डुली (Josephine Dooley) को दिल का दौरा आया था.
- जानकारी के मुताबिक 24 साल की डुली को 15 अप्रैल को हवाई में छुट्टियां मनाते समय दिल का दौरा पड़ा था. हार्ट अटैक की वजह से उन्हें एयरलिफ्ट कर हवाई की राजधानी होनोलूलू लाया गया था.
- होनोलूलू के क्वींस अस्पताल में उनकी ब्रेन सर्जरी की गई थी और 30 दिन तक उन्हें अस्पताल में ही रुकना पड़ा था.
- 18 दिन वे आईसीयू में थी जबकि 12 दिन उन्हें न्यरोसर्जिकल वार्ड में रखा गया था. फिलहाल उनका अस्पताल ब्रिसबेन में चल रहा है.
ये भी पढ़ें- राहुल द्रविड़ के हेड कोच पद छोड़ने के बीच आई बड़ी खबर, वेस्टइंडीज के इस दिग्गज को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
होम टाउन में चल रहा इलाज
- होनोलूलू में 30 दिन तक इलाजरत रहने और डॉक्टर्स द्वारा फिट घोषित किए जाने के बाद जोसेफिन डुली (Josephine Dooley) उनके होम टाउन ब्रिसबेन लाया गया था.
- फिलहाल वे ब्रिसबेन के एक अस्पताल में एडमिट हैं लेकिन उनके स्वास्थ्य में काफी सुधार है और वे बेहतर महसूस कर रही हैं.
- बीमारी के दौरान उनके बेहतर होने की दुआ करने वालों का उन्होंने शुक्रिया अदा किया है.
करियर पर एक नजर
- जोसेफिन डुली (Josephine Dooley) के करियर पर नजर डालें तो उन्होंने अभी ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू नहीं किया है. वे ऑस्ट्रेलिया की विमेंस बीग बैश लीग में खेलती हैं. इस लीग में उन्होंने 2018-2019 में डेब्यू कर लिया था.
- विमेंस बीग बैश लीग उन्होंने करियर की शुरुआत ब्रिसबेन हिट्स से की थी. फिलहाल वे मेलबर्न रेनेगेड्स का हिस्सा हैं. पिछले साल साउथ ऑस्ट्रेलिया के लिए उन्होंने 11 मैचों में 285 रन बनाए थे.
- उनकी बीमारी ने उनके करियर को नुकसान पहुँचाया है. बता दें कि डुली को बीमार हुए एक महीने से ज्यादा का समय गुजर गया है.
- एक खिलाड़ी के लिए खेल छोड़ बीमारी से रिकवरी करने की प्रकिया काफी मुश्किल होती है. डुली अभी उसी फेज से गुजर रही हैं. वे सिर्फ 24 साल की हैं इसलिए उम्मीद की जा रही है कि वे मजबूती से फिल्ड में वापसी करेंगी.