वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, इस गुमनाम खिलाड़ी को बोर्ड ने सौंपी कप्तानी
Published - 07 Jul 2025, 05:49 PM | Updated - 07 Jul 2025, 05:50 PM

Table of Contents
Australian Team: क्रिकेट की दुनिया में अगले 2 सालों में 2 ICC के बड़े इवेंट होने जा रहे है. जिसके लिए अगले साल फरवरी में भारत और श्रीलंका में टी20 विश्व कप 2026 का आयोजन होना है. जबकि साल 2027 में वनडे वर्ल्ड कप होना है. जिसकी मेजबानी की जिम्मेदारी दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया के पास है.
लेकिन, उससे पहले ऑस्ट्रेलिया टीम (Australian Team) से बड़ी जानकारी सामने आ रही है कि ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप (World Cup) के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. क्रिकेट बोर्ड ने एक ऐसे खिलाड़ी को कप्तान चुना है. जिसके बारे में बहुत कम क्रिकेट प्रेमी ही जानते होंगे. आइए आपको विस्तार से बताते हैं कि स्क्वाड में किन प्लेयर्स को शामिल किया गया है.
वर्ल्ड कप के लिए Australian Team का स्क्वाड आया सामने
भारत में अगले साल टी20 विश्व कप 2026 का आयोजन होना है. लेकिन, इस टूर्नामेंट से पहले इनडोर क्रिकेट विश्व कप 2025 (Indoor Cricket World Cup 2025) की तैयारियां अब जोरों पर हैं. इस टूर्नामेंट के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम (Australian Team) का स्क्वाड सामने आ चुका है.
क्रिकेट बोर्ड ने 12 खिलाड़ियों का स्क्वाड का ऐला कर दिया है. इस टूर्नामेंट की कमान मैथ्यू फ्लोरोस (ACT) (कप्तान) के हाथों में सौंपी गई है. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम एक बार फिर अपना दबदबा मैदान पर कायम करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी
गत चैंपियन Australian Team फिर से रच सकती है इतिहास
ऑस्ट्रेलिया टीम (Australian Team) हर फॉर्मेट में दबदाब देखने को मिलता है. साल 2023 में भारत को हराकर वनडे विश्व कप का खिताब जीता था. इस दौरान भारत WTC 2023 में हराकर ट्रॉफी जीतने में सफल रही थी. वहीं साल 2022 में इनडोर क्रिकेट विश्व कप 2022 (Indoor Cricket World Cup 2022) में खेले गए टूर्नामेंट में उनका दबदबा देखने को मिला था. ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराकर खिताब जीता था. उस समय लायल टेस्के (Lyle Teske) टीम के कप्तान थे.
उनकी कप्तानी में मैथ्यू फ्लोरोस, ल्यूक रयान, और कीरन पर्किन्स विजेता टीम का हिस्सा थे. साल 2025 में भी ये तीनों खिलाड़ी स्क्वाड का हिस्सा है. इस बार मैथ्यू फ्लोरोस को कप्तान के रूप में चुना गया है. उनके ऑस्ट्रेलिया टीम (Australian Team) को उम्मीदें होंगी कि वो उन्हें फिर से चैंपिनयन बनाए.
इंडोर क्रिकेट विश्व कप की पूरी डिटेल्स यहां जाने
27 सितंबर 2025 से शुरू होकर 4 अक्टूबर 2025 तक चलेगा
स्थान और स्थल
यह टूर्नामेंट आयोजित कोलंबो, श्रीलंका में होगा
मुख्य स्थल: Austasia Sports Complex और U Pro Arena, थलावथुगोडा
श्रेणियाँ
चार वर्गों में मुकाबले होंगे
Men’s Open, Women’s Open, Under-22 Boys, Under-22 Girls
प्रतिभागी टीमें
लगभग 9 राष्ट्रीय टीमें शामिल होंगी, जैसे: ऑस्ट्रेलिया (डिफेंडिंग चैंपियन), न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, भारत, इंग्लैंड, संयुक्त अरब अमीरात, सिंगापुर, अमेरिका और श्रीलंका
इंडोर क्रिकेट विश्व कप 2024 के लिए Australian Team का 12 सदस्यीय स्क्वाड
Australian Team : मैथ्यू फ्लोरोस (ACT) (कप्तान), जस्टिन पर्किन्स (VIC), टिममी फ्लोरोस (ACT), जेमी डायनर (SA), राइस डियरनेस (QLD), ब्रॉक विंकलर (ACT), कीरन पर्किन्स (VIC), ल्यूक रयान (ACT), एडम मैकडरमॉट (QLD), टायलर हेस (ACT), कैमरून बुलार्ड (SA), सैम ड्वायर (ACT)
कोचिंग स्टॉप
- कोच : ब्रेंटन ब्रायन
- मैनेजर : टोनी पैनेकासियो
- सहायक कोच : विनेश बेनेट
- ट्रेनर : फिल ग्राज़ियानो
यह भी पढ़े : बांग्लादेश टी20I सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम का ऐलान, MI-CSK-RCB से 1-1, तो GT-RR-SRH से 2-2 खिलाड़ियों को मौका
Tagged:
World Cup Australian Team Indoor Cricket World Cup 2025ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर