PAK vs AUS: 24 सालों के लम्बे इंतज़ार के बाद पाकिस्तान के दौरे पर पहुंची ऑस्ट्रेलियन टीम (Australian Team) ने इस ऐतिहासिक सीरीज को अपने नाम करने के लिए एक मास्टरस्ट्रोक खेला है. दरअसल, पाकिस्तान पहुंचने से पहले ऑस्ट्रेलियन टीम (Australian Team) को उस वक़्त बड़ा झटका लगा था, जब टीम के स्पिन गेंदबाजी सलाहकार श्रीधरन श्रीराम (Sridharan Sriram) वीज़ा ना मिलने के कारण पाकिस्तान नहीं जा पाए थे.
हालांकि, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इसकी भरपाई करते हुए पाकिस्तानी मूल के ऑस्ट्रेलियन स्पिन गेंदबाज फवाद अहमद (Fawad Ahmad) को इस सीरीज के लिए अपना गेंदबाजी सलाहकार नियुक्त किया है.
फवाद अहमद होंगे ऑस्ट्रेलियन कोचिंग स्टाफ का हिस्सा
फवाद अहमद (Fawad Ahmad) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया (Australian Team) के लिए ज्यादा मैच भले नहीं खेल पाए लेकिन घरेलु क्रिकेट में उन्होंने अपनी गेंदबाजी से काफी धूम मचाई. फवाद ने ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल तीन वनडे और दो टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं.
इसके साथ ही, उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 31.11 की औसत से 205 विकेट लिए हैं. इस दौरे पर अहमद की भूमिका इसलिए भी अहम होने वाली है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की 18 सदस्यीय टीम में पहले से ही 3 स्पिनर्स के रूप में नाथन लियोन (Nathan Lyon), एश्टन एगर (Ashton Agar) और मिचेल स्वेप्सन (Mitchell Sweapson) मौजूद हैं.
पाक कंडीशन की है अच्छी समझ
फवाद अहमद को गेंदबाजी सलाहकार बनाए जाने के पीछे का सबसे बड़ा कारण यह भी है कि, वो फिलहाल पाकिस्तान में ही मौजूद है और पीएसएल (PSL) का हिस्सा रहे हैं. जहां उनकी टीम लाहौर कलंदर्स (Lahore Qalandars) ने कल रविवार रात को मुल्तान सुल्तांस को हराकर पहली बार चैंपियन बनी है. जिसके कारण वो अभी इस परिस्थिति से अच्छी तरह वाफिक हैं.
पाकिस्तान सुपर लीग में वो देख चुके हैं कि यहां कि पिचों पर किस तरह के गेंदबाज़ कारगर साबित हो सकते हैं और किस लाइन-लेंग्थ पर गेंदबाज़ी करना सही रहेगा. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि अगर पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया (Australian Team) को स्पिन के जाल में फंसाने की कोशिश की, ज़ाहिर है वो ऐसा ही करेंगे, ऐसे में फवाद कंगारुओं के लिए विभीषण का काम कर सकते हैं.