अपनी ही प्रतिभाशाली खिलाड़ी दीप्ति शर्मा को केएल राहुल की टीम ने दिया धोखा, इस विदेशी खिलाड़ी को सौंप दी UP टीम की कप्तानी
Published - 22 Feb 2023, 01:07 PM

आईपीएल की तर्ज पर महिला आईपीएल 2023 की शुरूआत 4 मार्च से होने वाली है। इस लीग के लिए खिलाड़ियों को ऑक्शन में बोली लगा कर टीम से जोड़ा जा चुका है। इस लीग में कुल 5 टीमें हिस्सा लेने वाली है। वहीं कुल 22 मुकाबले 2 वेन्यू पर खेले जाने वाले हैं। इस लीग का पहला मुकाबला गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस वीमेंस के बीच मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा।
लेकिन, इस लीग शुरू होने से पहले भारतीय टीम की महिला हरफनमौला खिलाड़ी दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) को बड़ा झटका लगा है। यूपी वॉरियर्स की फ्रेंचाइजी ने इस खिलाड़ी को दरकिनार कर 90 लाख में खरीदी खिलाड़ी को टीम का कप्तान बना दिया है।
Deepti Sharma के साथ हुई नाइंसाफी
आईपीएल की आगाज से पहले यूपी वॉरियर्स की टीम ने दिप्ती शर्मा (Deepti Sharma) के साथ एक नाईसांफी कर दी है। यूपी की फ्रेन्चाइजी ने उन्हें कप्तान ना बनाकर ऑस्ट्रेलिया टीम की सलामी बल्लेबाज एलिसा हेली हो कप्तान बनाया है। वहीं उन्हें यूपी की टीम ने 90 लाख की बेस प्राइज में खरीद कर टीम में शामिल किय़ा था।
वहीं अपनी सबसे महंगी खिलाड़ी दिप्ती को कप्तान ना बनाकर एक नया बवाल खड़ा कर दिया है। यूपी ने उन्हें 2.60 करोड़ रूपये खर्च कर टीम से जोड़ा है। वह इस टीम की सबसे महंगी खिलाड़ी है। वहीं भारत की सबसे बेस्ट ऑलराउंडर में से एक है। वह बल्ले और गेंद दोनों से कमाल का खेल दिखाती है। उनके खेल को देखकर यूपी ने उन पर इस बार इतना बड़ा दांव खेला था।
Deepti Sharma का टी20 करियर रिकॉर्ड
भारत की हरफनमौला खिलाड़ी दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) क्रिकेट के दोनों फॉर्मेट वनडे और टी20 में शानदार प्रदर्शन कर रही है। हालांकि, उनका टी20 का क्रिकेट करियर इतना शानदार रहा है। जिसकी कल्पना कोई नहीं कर सकता है। उन्होंने 91 मैचों की 65 पारियों में 106.1 के शानदार स्ट्राइक रेट से 921 रन बनाए हैं। वहीं उनके बल्ले से 2 अर्धशतकीय पारी निकली है। इसके अलावा यह खिलाड़ी गेंदबाजी में भी शानदार खेल दिखा रही है। उन्होंने इतने ही मैचों की 89 पारियों में 6.03 के शानदार इकॉनोमी रेट से 101 विकेट चटकाए हैं।
Tagged:
Deepti Sharma WPL 2023 Alyssa Healy WPL दीप्ति शर्मा indian cricket team