World Cup 2023: विश्व कप 2023 में 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया भारत के खिलाफ अपना पहला मैच खेलने वाली है. चेन्नई में होने वाले इस मैच में ऑस्ट्रेलिया मजबूत प्लेइंग XI के साथ उतरते ही भारत को हराकर अपने विश्व कप अभियान का आगाज बेहतरीन तरीके से करना चाहेगी लेकिन मैच से ठीक पहले ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम को तगड़ा झटका लगा है.
इंजर्ड हुआ ऑस्ट्रेलिया का ये स्टार खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्टार स्पिनर एडम जंपा (Adam Zampa) इंजर्ड हो गए हैं. रिपोर्टों के मुताबिक, जांपा आंख बंद कर स्विमिंग कर रहे थे. इस दौरान उनकी नाक पर चोट लगी है. चोट के बाद उनकी नाक पर टाके लगाए गए हैं. हालांकि उनके प्लेइंग XI से बाहर होने जैसी खबर फिलहाल नहीं आई है. ऑस्ट्रेलियाई टीम चाहेगी भी न नहीं विश्व कप में उनके सबसे अनुभवी और विशेषज्ञ ऑफ स्पिनर के साथ कोई बड़ी अनहोनी हो.
Adam Zampa hurt himself while swimming with closed eyes, he crashed with swimming pool steps. pic.twitter.com/f3cxwdfnYL
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 7, 2023
भारत के खिलाफ जाम्पा की होगी अहम भूमिका
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला मैच चेन्नई में खेला जाना है. यह पिच स्पिनर्स के अनुकूल मानी जाती है. एडम जंपा (Adam Zampa) ऑस्ट्रेलियाई टीम में सबसे अनुभवी और सबसे बेहतरीन स्पिनर हैं. वे अपनी गुगली की जाल में भारतीय बल्लेबाजों को फंसाते हुए ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति में पहुँचा सकते हैं. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया निश्चित रुप से चाहेगी कि वे चेन्नई वनडे के लिए उपलब्ध रहें.
भारत के खिलाफ शानदार रहा है रिकॉर्ड
एडम जंपा (Adam Zampa) का भारत के खिलाफ अच्छा रिकॉर्ड रहा है. 2017 से लेकर 2023 के बीच भारत के खिलाफ जंपा ने 21 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 34 विकेट चटकाए हैं. अगर उनके करियर पर नजर डालें तो 85 वनडे मैचों में वे 142 विकेट चटका चुके हैं. इस दौरान एक पारी में 4 विकेट लेने का कारनामा वे 8 बार कर चुके हैं वहीं एक पारी में 5 विकेट उन्होंने 1 बार लिया है. इसके अलावा 73 टी 20 मैचों में 82 विकेट ले चुके हैं.
ये भी पढ़ें- VIDEO: विराट कोहली के चेले ने अफगानी बल्लेबाज पर बरपाया कहर, घातक गेंद फेंक उखाड़े स्टम्प, पलक झपकते ही काम तमाम