REPORTS: Steve Smith को वापस कप्तान के रूप में देखना चाहते हैं ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ता

Published - 20 Nov 2021, 11:56 AM

Steve Smith

Ashes 2021-22 से पहले ऑस्ट्रेलियाई के टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन (Tim paine) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. टिम पेन पर एक महिला सहकर्मी को अश्लील मैसेज भेजने का आरोप लगा है. उसके बाद टीम के अगले कप्तान के लिए कई सारे नामों पर विचार किया जा रहा है. अब मीडिया में ऐसी रिपोर्ट आ रही है कि, ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं ने कथित तौर पर अक्टूबर में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) बोर्ड से स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को टेस्ट टीम के कप्तान के रूप में वापस लाने के लिए गुजारिश की है.

आपको बता दूँ कि, साल 2018 में बॉल टेम्परिंग के मामले में 1 साल के बैन झेलने से पहले स्मिथ 2015-18 तक टीम की कप्तानी कर चुके है. स्मिथ (Steve Smith) पर बैन लगने के बाद टीम पैन को उनकी साफ़-सुथरी छवि को देखते हुए टीम का नया कप्तान बनाया गया था.

Steve Smith को फिर से कप्तान बनते हुए देखा चाहते हैं ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ता

Steve Smith

ऑस्ट्रेलिया के एक न्यूज़ एजेंसी हेराल्ड सन (Herald Sun) ने रिपोर्ट किया है कि ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं ने स्मिथ, जिनपर घोटाले के बाद एक साल का प्रतिबंध लगाया था, को फिर से टीम के कप्तान के रूप में वापस लाने के लिए गुप्त रूप से सीए से संपर्क किया. सेन.कॉम.एयू ने हेराल्ड सन के हवाले से एक कहानी चलाई, उसके अनुसार,

ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ता पहले से ही नियमित कप्तान टिम पेन की किसी भी कारण से अनुपस्थिति में स्मिथ (Steve Smith) को फिर से टीम की कप्तानी करते हुए देखना चाहते थे. और अब जब अश्लिलता के मामले में नाम उछलने के बाद पेन ने कप्तानी छोड़ दी है तो चयनकर्ताओं ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड के सामने स्मिथ को फिर से कप्तान बनाने का प्रस्ताव रखा है.

पैट कमिंस हैं कप्तानी के सबसे मजबूत दावेदार

Pat Cummins

सेक्स स्केंडल में नाम उछलने के बाद टिम पेन ने टीम की कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया. जिसके बाद टीम के तेज गेंदबाज और उपकप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) को टीम का अगला कप्तान बनाया जा सकता है. साल 1956 के बाद से किसी भी तेज गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तानी नहीं की है. तो वहीं टीम के पूर्व कप्तान स्टीवन स्मिथ (Steve Smith) को टीम का नया उपकप्तान बनाया जा सकता है.

Tagged:

pat cummins steve smith Ashes 2021-22 tim paine Cricket Australia