'वो मेरे कोच हैं', टेस्ट में 500 विकेट लेने वाला ये कंगारु खिलाड़ी निकला आर अश्विन का चेला, चोरी छिपे लेता है कोचिंग, खुद किया खुलासा

author-image
Rubin Ahmad
New Update
 टेस्ट में 500 विकेट चटकाने वाला कंगारु खिलाड़ी निकला R Ashwin का चेला, कही दिल जीत लेने वाली बात 

R Ashwin: भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज आर अश्विन (R Ashwin) की साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में वापसी हुई है. हालांकि इससे पहले व्हाइट बॉल क्रिकेट में बैंच गर्म करते हुए नजर आए थे. रैड बॉल क्रिकेट में अश्विन का दबदबा देखने को मिला है. वह टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने से सिर्फ 11 विकेट दूर है. जिसके बाद अश्विन खास क्लब में शामिल हो जाएंगे. यही वजह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के एक दिग्गज खिलाड़ी ने अश्विन की तारीफ करते हुए उन्हें कोच की उपाधि दें डाली.

इस कंगारु खिलाड़ी ने R Ashwin को माना अपना गुरु

publive-image Nathan Lyon and R Ashwin

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज 14 दिसंबर से शुरु होने जा रही है. इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर गेंदबाज नाथन लॉयन (Nathan Lyon) की वापसी होने जा रही है. इस टेस्ट मैच से पहले नाथन लॉयन अपने बयान की वजह से सुर्खियों में आ गए हैं. उन्होंने आर अश्विन (R Ashwin) का सम्मान करते हुए हैरान कर देने वाला बयान दें डाला. जिससे जानने के बाद हर भारतीय अपने आप पर गर्व महसूस कर सकता है. नाथन लॉयन ने कहा,

"अश्विन विश्व स्तरीय हैं, मैंने अपने करियर की शुरुआत से ही उन्हें करीब से देखा है. उनके लिए बहुत सम्मान करता हूं और निश्चित रूप से उनसे बहुत कुछ सीखा है. बिना यह जाने कि वह शायद एक तरह से मेरे सबसे बड़े कोचों में से एक रहे हैं."

पाकिस्तान के खिलाफ Nathan Lyon पूरे कर सकते हैं 500 विकेट

Nathan Lyon

ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर गेंदबाज नाथन लॉयन (Nathan Lyon) 500 विकेट लेने से सिर्फ 4 विकेट दूर है. उन्होंने 122 मैचों में 496 विकेट हासिल कर लिए हैं. लॉयन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में 4 विकेट लेकर 500 विकेट लेने वाले खास क्लब में शामिल हो जाएगा.

भारतीय खिलाड़ी आर अश्विन (R Ashwin) भी उनसे ज्यादा पीछे नहीं है. अश्विन ने 94 टेस्ट मैच खेले है. जिसमें उन्होंने 489 विकेट चटका दिए है. अश्विन भी अफ्रीका के टेस्ट सीरीज में 11 विकेट लेकर इस क्रीतिमान को हासिल कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: IPL 2024 से पहले बढ़ी KKR टीम के मलिक शाहरुख खान की मुश्किलें, इस वजह से मिला कानूनी नोटिस, लिया जाएगा सख्त एक्शन

team india r ashwin australia cricket team Nathan Lyon