बॉल टेम्परिंग विवाद: स्टीव स्मिथ ने कप्तानी छोड़ी डेविड वार्नर ने दिया अपने पद से इस्तीफा, अब यह स्टार खिलाड़ी होगा ऑस्ट्रेलिया का कप्तान

Published - 25 Mar 2018, 10:28 AM

खिलाड़ी

क्रिकेट को शर्मसार करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ और उपकप्तान डेविड वार्नर को उनके पद से हटा दिया गया है. स्मिथ की जगह फिलहाल विकेटकीपर बल्लेबाज टिम पेन को ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी दी गई है. केपटाउन टेस्ट के चौथे दिन मैच से पहले यह खबर आई. इसके साथ ही 33 साल के टिम पेन ऑस्ट्रेलिया के 46वें टेस्ट कप्तान बने. बता दें, स्टीव स्मिथ को सिर्फ कप्तानी से हटाया गया है. लेकिन वो केपटाउन टेस्ट खेलते दिखेंगे.


बता दें, ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने बॉल टेंपरिंग विवाद को गंभीरता से लेते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) से स्मिथ को कप्तानी से हटाने को कहा था. ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल ने इस घटना को निराशाजनक बताते हुए कहा है कि,

''हम सभी सुबह-सुबह दक्षिण अफ्रीका की खबरों से निराश हुए. यह पूरी तरह से विश्वास से परे लग रहा था कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम धोखाधड़ी में शामिल थी. यह गलत है और मैं जल्द ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा निर्णायक कार्रवाई करने की आशा करता हूं . टर्नबुल का ये भी कहना था कि उन्होंने इस मामले को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से कड़ी कर्रवाई करने के लिए कह दिया है.''

बता दें कि केपटाउन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई ओपनर कैमरन बेनक्रॉफ्ट बॉल टेंपरिंग करते हुए पकड़े गए. बेनक्रॉफ्ट को मैच के दौरान अपने ट्राउजर से पीले रंग की चीज निकालते देखा गया. इस घटना के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने बॉल टेंपरिंग की बात मानी.

आईपीएल में राजस्थान की कप्तानी भी जा सकती है


राजस्थान रॉयल्स भी स्मिथ को कप्तान बनाये रखने के बारे में सोच रही है. राजस्थान रॉयल्स से जुड़े बड़े खिलाड़ियों का मानना है कि बहुत मुमकिन है की यहां से भी स्मिथ की कप्तानी जाएगी. इस बारे में टीम मैनेजमेंट आखरी फैसला कुछ दिन में लेगी.

क्या कार्रवाई कर सकता है आईसीसी?
माना जा रहा कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) रविवार को खिलाड़ियों पर गलत व्यवहार के लिए जुर्माने का एलान कर सकता है. बेनक्रॉफ्ट ने कहा कि उन पर बॉल टेम्परिंग का जुर्माना लगा है. इसके तहत खिलाड़ी पर एक टेस्ट का बैन और मैच फीस का 100 फीसदी जुर्माना लगाया जा सकता है. वहीं स्मिथ और बाकी सीनियर खिलाड़ियों का रोल सामने आने पर उनके खिलाफ भी जुर्माना लगाया जा सकता है. अगर उपकप्तान डेविड वार्नर प्लानिंग में दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें भी चौथे टेस्ट से बैन किया जा सकता है. यानी ऑस्ट्रेलिया को आखिरी टेस्ट में अपने दोनों ओपनिंग बल्लेबाजों के साथ खेलना पड़ सकता है.

Tagged:

बॉल टेंपरिंग आईपीएल राजस्थान