वर्ल्ड कप 2024 से पहले ऑस्ट्रेलिया में टीम में फिर मचा बवाल, इस वजह से अपने बोर्ड से भिड़े कंगारू खिलाड़ी!

author-image
Nishant Kumar
New Update
Australian cricket team , cricket Australia , ipl

Australian cricket team: अगले महीने जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जाना है. ICC इवेंट आधिकारिक तौर पर 2 जून को कनाडा और अमेरिका के बीच मैच के साथ शुरू होगा. आईसीसी इवेंट के लिए लगभग सभी टीमों ने अपने स्क्वॉड की घोषणा कर दी है.

इस बीच वनडे वर्ल्ड कप 2023 की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया टीम को लेकर एक बड़ा विवाद सामने आया है. यह विवाद खिलाड़ियों और बोर्ड के बीच का है. खिलाड़ियों और बोर्ड के बीच ये विवाद किस वजह से हुआ है, आइए आपको बताते हैं कि मामला क्या है?

पैसे को लेकर Australian cricket team के खिलाड़ी और बोर्ड आए आमने-सामने

  • मालूम हो कि आईपीएल में देश-दुनिया के खिलाड़ियों की दिलचस्पी हद से ज्यादा है. लगभग सभी विदेशी खिलाड़ी इस महंगी लीग में खेलना चाहते हैं.
  • आईपीएल के मालिक भी विदेशी खिलाड़ियों में दिलचस्पी रखते हैं. क्योंकि कई विदेशी खिलाड़ी आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करते हैं.
  • यही कारण है कि इंडियन प्रीमियर लीग में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों की भारी मांग रहती है.
  • लेकिन 2010 में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट (Australian cricket team) में आईपीएल को लेकर विवाद हो गया था, जब खिलाड़ी और बोर्ड आमने-सामने आ गए थे. पैसों की वजह से मामला बिगड़ गया था.

बीसीसीआई ने बोर्ड को 10 फीसदी हिस्सा दिया

  • आपको बता दें कि आईपीएल में खेलने वाले विदेशी खिलाड़ियों को लेकर उनके संबंधित बोर्डों को शिकायत थी कि उन्हें बीसीसीआई से कोई पैसा नहीं मिलता है, जबकि बीसीसीआई उनके खिलाड़ियों से बहुत सारे पैसे छापता है.
  • क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Australian cricket team) की भी ऐसी ही शिकायतें थीं, इसलिए कुछ समय बाद बीसीसीआई ने संबंधित बोर्ड के खिलाड़ियों की आईपीएल सैलरी का 10 फीसदी हिस्सा बोर्ड को देने का नियम बनाया.
  • ऐसे बोर्ड ख़ुशी-ख़ुशी अपने खिलाड़ियों को आईपीएल खेलने की इजाज़त देने लगे.

कंगारू खिलाड़ियों ने अपने बोर्ड पर लगाया आरोप

  • हालांकि, बीसीसीआई के इस फैसले से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट (Australian cricket team) में हंगामा मच गया. कंगारू खिलाड़ियों ने अपने बोर्ड पर पर्दे के पीछे बीसीसीआई से बात करने का आरोप लगाया ताकि करोड़ों कमाए जा सकें.
  • मामला इतना बिगड़ गया था कि खिलाड़ियों ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से हटने तक का फैसला कर लिया था. ये विवाद काफी दिनों तक चलता रहा.
  • लेकिन ये मसला काफी समय बाद सुलझ सका. उस समय, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट एसोसिएशन के खिलाड़ियों के वेतन का हिस्सा लेने के कदम को मंजूरी नहीं दी जाएगी.
  • उनका कहना था कि क्योंकि खिलाड़ियों कि आईपीएल सैलरी पर इसका अधिकार है.
  • लेकिन आपको बता दें कि अब भी बीसीसीआई द्वारा विदेशी खिलाड़ियों की आईपीएल सैलरी का 10 फीसदी हिस्सा बोर्ड को दिया जाता है.
  • इसके जरिए विदेशी खिलाड़ियों के लिए आईपीएल में खेलने का रास्ता साफ हो गया है. उनके बोर्ड जल्द ही एनओसी दे देते हैं. कई बोर्ड अपने खिलाड़ियों के आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट से भी अच्छी खासी कमाई करते हैं.

ये भी पढ़ें: रवींद्र जडेजा ही नहीं अब 3 तीन बल्लेबाज हो चुके ‘ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड’ के तहत आउट, जानिए क्या है ये नियम

Cricket Australia bcci ipl australian cricket team IPL 2024