792 विकेट लेने वाले इस गेंदबाज ने अचानक लिया संन्यास, IPL 2025 से पहले क्रिकेट करियर को कहा अलविदा
Published - 20 Mar 2025, 10:45 AM

Table of Contents
आईपीएल (IPL 2025) का रोमांच शुरू होने में महज दो दिन का ही समय बाकी है। लेकिन इससे पहले ही ऑस्ट्रेलिया के एक दिग्गज गेंदबाज ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। खिलाड़ी ने आईपीएल से पहले क्रिकेट करियर को अलविदा कह दिया है। ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज के रिटायरमेंट के ऐलान से उनके फैंस हैरान रह गए हैं। गेंदबाज ने अपने क्रिकेट करियर में सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को आउट किया है। कौन है ये ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज? जानिए...
इस गेंदबाज ने किया संन्यास का ऐलान
ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज पीटर सिडल (Peter Siddle) ने आईपीएल (IPL 2025) शुरू होने से पहले रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। पीटर सिडल को ऑस्ट्रेलिया के बड़े गेंदबाजों में गिना जाता है। लेकिन अब उनका इंटरनेशनल करियर खत्म हो गया है। खिलाड़ी ने वाका के मैदान पर अपने करियर का आखिरी मैच खेला है। जहां पर उन्होंने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 विकेट हासिल किए है। खास बात ये कही जा सकती है कि पीटर सिडल ने अपने करियर का खात्मा विकेट के साथ किया है। खिलाड़ी ने आखिरी विकेट हासिल किया और अपनी टीम को 34 रनों से जीत भी दिलाई। जिसके बाद पीटर सिडल को खिलाड़ियों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया।
सचिन और विराट जैसे दिग्गजों को किया आउट
ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज पीटर सिडल (Peter Siddle Retirmenet) को लेकर ये भी कहा जा रहा है कि वो टी-20 क्रिकेट खेलना जारी रख सकते हैं। ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने अपने करियर में विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर और तमाम दिग्गजों को भी आउट किया है। लेकिन उन्होंने आईपीएल का कोई भी मैच नहीं खेला है। वो आईपीएल 2025 (IPL 2025) का हिस्सा भी नही हैं। खिलाड़ी ने साल 2008 में ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट डेब्यू किया था। जहां पर खिलाड़ी ने मोहाली में भारत के खिलाफ पहला मुकाबला खेला था।
इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हार मिली, लेकिन सिडल ने अपने करियर की पहली टेस्ट पारी में ही 4 विकेट चटकाए। खिलाड़ी ने अपने क्रिकेट करियर में तमाम दिग्गजों को आउट किया है। जिसमें विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर भी शामिल हैं। पीटर सिडल साल 2019 तक ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट मैच खेले और उन्होंने 221 विकेट अपने नाम किए। इसी के साथ ही सिडल ने 20 वनडे में 17 विकेट लिए हैं और टी20 में उनके नाम 3 विकेट हासिल किए हैं।
फर्स्ट क्लास करियर में लगाया शतक
वहीं, अगर खिलाड़ी के फर्स्ट क्लास करियर पर नजर दौडाएं, तो खिलाड़ी ने 231 फर्स्ट क्लास मैचों में 792 विकेट लिए हैं। अपने करियर में उन्होंने 27 बार पारी में पांच विकेट लिए। खिलाड़ी ने अपने बर्थडे पर हैट्रिक जमाई है। गेंद के साथ ही खिलाड़ी ने बल्ले से भी कमाल किया है। उन्होंने एक शतक के साथ ही फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 3990 रन बनाए। पीटर सिडल (Peter Siddle) ने लिस्ट ए क्रिकेट में 86 मैचों में 111 विकेट हासिल किए हैं। वहीं, टी20 में खिलाड़ी ने 133 मैचों में 153 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं।
Tagged:
IPL 2025 Australia Ceicket Team australia cricket news