भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में हार के बाद से ऑस्ट्रेलियाई कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड (Andrew McDonald) बेहद निराश हैं. दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से पीछे हो गई है. मेहमान टीम का भारतीय सरजमीं पर अभी खेले गए शुरूआती दोनों मुकाबले में शर्मनाक प्रदर्शन देखने को मिला है. जिसका बैटिंग को कोट चुप्पी तोड़ते हुए बड़ी प्रतिक्रिया दी है.
ऑस्ट्रेलियाई कोच Andrew McDonald ने तोड़ी चुप्पी
ऑस्ट्रेलियाई टीम रेड बॉल के साथ एक मजबूत टीम माना जाता है. उन्होंने इस प्रारूप में विपक्षी टीमों पर अपनी धाक जमाई है. लेकिन भारत में खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर टॉफी में टीम इंडिया ने कंगारू खिलाड़ी सारी हेकड़ी निकाल दी है. नागपुर और दिल्ली में खेले गए दोनों टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम मात्र तीसरे दिन ही हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद उनकी जमकर आलोचना की जा रही है. वहीं दिल्ली टेस्ट में मिली हार के बाद कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड (Andrew McDonald) ने अपनी निराशा व्यक्त करते हुए कहा,
''दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया का पतन धीमी गति में कार दुर्घटना की तरह था. मेरा मानना है कि भारतीय सरजमीं पर 'परीक्षा' में हम फेल हो गए हमारी टीम शानदार है, इस बात में कोई दो राय नहीं... मैं कोई हार पर बहाना नहीं बनाना चाहता, लेकिन यह सच है कि भारतीय सरजमीं पर अपना बेस्ट नहीं दे पा रहे हैं.''
ऑस्ट्रेलिया को इंदौर मे खोलना होगा जीत का खाता
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीसरा टेस्ट मैच इंदौर में खेला जाएगा. इस मुकाबले को जीतकर मेहमान टीम अपना जीत का खाता खोलना चाहेगी. क्योंकि इससे पहले खेले गए दोनों टेस्ट मैट में ऑस्ट्रेलिया को मुंह की खानी पड़ेगी.
ऐसे में बड़ी खबर सामने आ रही है. इंदौर में खेले जाने वाले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की टीम में तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क और कैमरन ग्रीन को मौका मिल सकता है, जो चोटों से उबर चुके हैं.
इन दोनों खिलाड़ियो की वापसी से कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड (Andrew McDonald ने रहात की सांस जरूर ली ली होगी. माना जा रहा है कि दोनों खिलाड़ी टीम इंडिया के चुनौती पेश कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: रोहित और विराट में से कौन है टेस्ट का बेहतर कप्तान, गौतम गंभीर ने दिया चौंकाने वाला जवाब