इस खतरनाक ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज के नाम पर IPL 2023 ऑक्शन रूम में पसरा मातम, किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं लगाई बोली, होना पड़ा अनसोल्ड

Published - 20 Dec 2023, 06:01 AM

Australian batter josh inglis unsold in ipl 2024 auction

IPL 2024 Auction: आईपीएल 2024 (IPL 2024 Auction) की मिनी नीलामी पर 19 दिसंबर को सभी फैंस की निगाहें जमीं रही. इस घूरेलू टूर्नामेंट के आगाज से पहले हर कोई यह जानने के लिए बेताब रहता है कि ऑक्शन में कौन-सा खिलाड़ी सबसे महंगा बिका? क्या आप जानते हैं? ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिश (josh Inglis) ने पहली बार IPL की नीलामी में अपना नाम दिया. उनके अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में प्रदर्शन और फॉर्म को देखते हुए ये अंदाजा लगाया जा रहा था, कि इस खिलाड़ी पर बढ़ चढ़कर बोली लगेगी. लेकिन, फैंस की सभी उम्मीदों पर पानी फिर गया. ऑक्शन रूम में ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज के नाम पर ऐसा मातम पसरा, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी.

IPL 2024 Auction: आईपीएल में हुई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की गजब बेइज्जती

Josh Inglis

नीलामी में फ्रेंचाइजियों के बीच जोश इंग्लिश (josh Inglis) के नाम पर कड़ी टक्कर होने की उम्मीद थी. ऐसा माना जा रहा था कि इस नीलामी में उनकी किस्मत जबरदस्त तरीके से चमकने वाली है. लेकिन, नीलामी रूम में उनका नाम आते ही ऐसा मातम पसरा, कि किसी भी टीम ने उन्हें भाव नहीं दिया. अनसोल्ड होकर इस खिलाड़ी को संतोष करना पड़ा.

जोश इंग्लिश का पहली बार आईपीएल 2024 में खेलने का सपना धरा का धरा रह गया. आपको बता दें कि हाल ही में भारत में खेली गई 5 मैचों की सीरीज में उनका विकराल अवतार देखने को मिला था. उन्होंने पहले टी20 मैच में आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए भारत के खिलाफ शतक ठोक दिया था.

टी20 में करते हैं धमाकेदार बल्लेबाजी

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जोश इंग्लिश (josh Inglis) की खास बात यह कि उन्हें टी20 प्रारुप काफी सूट करता है. वह टी20 ब्लास्ट में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते एक नहीं बल्कि 2 शतक जमा चुके हैं. यही कारण है कि इंग्लिस टी-20 में विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर अपनी साख बना चुके हैं.

जबकि इसी साल उन्होंने भारत के खिलाफ विशाखापट्टनम में 50 गेंदों में 110 रनों की तूफामी पारी खेली थी. जिसमें 11 चौके और 8 छक्के शामिल देखने को मिले. बता दें कि 28 साल के इस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अभी तक 15 मैच खेले हैं. जिसमें 387 रन बनाए.

यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस को छोड़ KKR में जाएंगे रोहित शर्मा! खुद बयान देकर मचाई खलबली

Tagged:

IPL 2024 IPL 2024 Auction Josh Inglis
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर