भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS)के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज़ खेली जा रही है, अब तक भारतीय टीम कमाल का प्रदर्शन करते हुए सीरीज़ में 2-0 की बढ़त हासिल कर चुकी है. सीराज़ का तीसरा मैच राजकोट में खेला जा रहा है. हालांकि इस मैच में टीम इंडिया की तस्वीर बिलकुल अलग हो गई है. अब तक 2 वनडे मैच में टीम इंडिया की कमान केएल राहुल को दी गई थी. हालंकि इस मैच में रोहित शर्मा की वापसी हुई है. मैच शुरु होने पहले कप्तान रोहित शर्मा और पैट कमिंस के बीच में टॉस प्रकिया को पूरा किया गया. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया है.
IND vs AUS: 7 बड़े बदलाव के साथ उतरे रोहित शर्मा
शुरुआती दो मैच के लिए सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया था. हालांकि तीसरे मैच के ज़रिए इन खिलाड़ियों की वापसी हुई है. भारत की प्लेइंग इलेवन में विराट कोहली, मोहम्मद सिराज समेत 7 खिलाड़ियों की वापसी हुई है. तो वहीं आर अश्विन और ईशान किशन के साथ मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ियों को भी बाहर का रास्ता दिखाया गया है.
वहीं ऑस्ट्रेलिया भी अपने दल में बड़ा बदलाव कर चुकी है. इस मैच में ग्लेन मैक्सवेल और मिचेल स्टार्क की वापसी हुई है. इसके अलावा कप्तान पैट कमिंमस भी तीसरे मैच में उतरे हैं. हालांकि इस मैच को भारतीय टीम जीतकर अपने नाम कर सीरीज़ पर क्लीन स्वीप करने को कोशिश करेगी, वहीं ऑस्ट्रेलिया अपना सम्मान बचाने के लिए मैच को जीताना चाहेगी.
IND vs AUS: हेड टू हेड
दोनों टीमों के वनडे इतिहास पर नज़र डालें तो ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा ज्यादा भारी नज़र आता है. भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच अब तक 148 मैच खेले गए हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 82 मैच को अपने नाम किया है. वहीं भारत ने 56 मैच जीते हैं. 10 मैच का रिज़ल्ट घोषित नहीं हुआ है. ऑस्ट्रेलिया में 38 मैच खेले गए हैं, जबकि 32 मैच भारत में खेले गए हैं.
भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
मिचेल मार्श, डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, तनवीर सांघा, जोश हेज़लवुड.
यह भी पढ़ें: बड़ी खबर : वर्ल्ड कप से 8 दिन पहले श्रीलंका ने अपने स्क्वॉड का किया ऐलान, रोहित-कोहली के दुश्मन को मिली जगह