ICC T20 WC 2021, AUS Vs SL: Australia ने Sri Lanka के खिलाफ 7 विकेट से जीता दूसरा मैच, वॉर्नर ने खेली शानदार पारी
Published - 13 Mar 2024, 07:04 AM

ICC T20 World Cup 2021 का 22वां मुकाबला ग्रुप-2 में शामिल ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका (Australia vs Sri Lanka) के बीच खेला गया. इस मैच में टॉस जीतकर कप्तान आरोन फिंच (Aaron Finch) ने पहले फिल्डिंग का फैसला करते हुए दासुन शनाका (Dasun Shanaka) को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था. परिणामस्वरूप पहले बल्लेबाजी करने उतरी लंकाई टीम की शुरूआत बेहद शानदार रही. 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर टीम ने 155 रन का लक्ष्य खड़ा किया था. जिसका पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने ताबड़तोड़ शुरूआत करते हुए मैच को महज 17 ओवर में 7 विकेट से अपने नाम कर लिया.
कंगारू टीम के सामने श्रीलंका ने जीत के लिए 155/6 रन का लक्ष्य
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका टीम को कोपथुम निसांका और विकेटकीपर कुसल परेरा ने बेहतरीन शुरूआत दिलाई. लेकिन, निसांका महज 9 गेंदों का सामना करते हुए पैट कमिंस की गेंद पर 7 रन बनाकर डेविड वॉर्नर को कैच थमा बैठे. यहां से टीम परेरा के साथ ताल से ताल मिलाते हुए असलंका ने ताबड़तोड़ पारी खेली. इन दोनों खिलाड़ियों के बीच अच्छी-खासी साझेदारी हुई.
हालांकि दोनों ही प्लेयर अपनी अर्धशतकीय पारी से चूक गए. कुसल परेरा ने 25 गेंद का सामना करते हुए 35 रन की जबरदस्त पारी खेली और स्टार्क की गेंद पर बोल्ड हो गए. वहीं चरिथ असलंका 27 गेंद में 35 रन बनाकर एडम जाम्पा की गेंद का शिकार हो गए. लगातार दो सेट बल्लेबाजों का विकेट गिरने के बाद अविष्का फर्नांडों भी 4 रन बनाकर सस्ते में निपट गए. लेकिन, भानुका राजपक्षा ने फिर से 33 रन की नाबाद अहम पारी खेली
इस दौरान उन्होंने टीम के स्कोर को सम्मानजनक 155 के लक्ष्य तक पहुंचाया. हसरंगा 2 (4) रन, शनाका 12 (19) रन और चमिका करुणारत्ने ने 6 गेंद में नाबाद 9 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा सफलता मिचेल स्टार्क (2 विकेट), एडम जाम्पा (2 विकेट) और पैट कमिंस (2 विकेट) को मिली. वहीं हेजलवुड, स्टोइनिस और मैक्सवेल को एक भी सफलता हासिल नहीं हुई.
श्रीलंका के खिलाफ कंगारू टीम ने हासिल की बड़ी जीत
155 रन के मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी कंगारू टीम को सलामी बल्लेबाजों ने जबरदस्त शुरूआत दिलाई. इस दौरान कप्तान आरोन फिंच और विकेटकीपर डेविड वॉर्नर (David Warner) ने ताबड़तोड़ रनों की बरसात करते हुए बिना किसी विकेट के नुकसान पर 70 रन की साझेदारी की. ऑस्ट्रेलिया टीम (Australia Team) को पहला झटका 70 रन के स्कोर पर कप्तान आरोन फिंच के रूप में लगा. हसरंगा की गेंद पर वो 23 गेंद में 37 रन बनाकर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट दे बैठे.
ग्लेन मैक्सवेल भी 6 गेंद पर 5 रन बनाकर हसरंगा की स्पेल का शिकार हुए. लेकिन, इस दौरान डेविड वॉर्नर एक छोर संभाले क्रीज पर डटे रहे. 12वें ओवर में उन्होंने यूएई की पिच पर इस साल अपना पहला शानदार अर्धशतक जड़ा. लेकिन, 41 गेंद पर 65 रन बनाकर लॉन्ग ऑफ की दिशा में एक बड़ा शॉट खेलने की जल्दबाजी में शनाका की गेंद पर राजपक्षा को कैच थमा बैठे.
यहां से स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर स्टोइनिस ने अच्छी पारी खेलते हुए टीम को दूसरी बड़ी जीत दिलाई. स्मिथ ने (28) रन की पारी खेल तो वहीं स्टोइनिस ने 7 गेंद में 16 रन बनाए. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया (Australia) के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाएं बढ़ गई हैं. श्रीलंका की ओर से सबसे ज्यादा सफलता हसरंगा को मिली. उन्होंने 2 महत्वपूर्ण विकेट झटके.
Tagged:
aaron finch Australia vs Sri Lanka dasun shanaka