कैमरून ग्रीन और नाथन लियोन बने पहले टेस्ट में कीवी टीम का काल, न्यूजीलैंड को उन्हीं के घर में रोंधकर ऑस्ट्रेलिया ने दी शर्मनाक हार

author-image
Nishant Kumar
New Update
australia cricket team , new zealand cricket team , nz vs aus 1st test Cameron Green , Nathan Lyon

NZ vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई टीम न्यूजीलैंड दौरे पर है, जहां वह मेजबान टीम के साथ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। पहला मैच वेलिंग्टन के बेसिन रिजर्व ग्राउंड पर खेला गया, जिसे मेहमान कंगारू टीम ने 172 रनों से जीत लिया। ऑस्ट्रेलियाई टीम को दूसरी पारी में 164 रनों पर समेटने के बाद 369 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम दूसरी पारी में 196 रनों पर ऑलआउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया की जीत में कैमरून ग्रीन और नाथन लियोन का बेहद अहम योगदान रहा. पहली पारी में कैमरून ग्रीन के नाबाद शतक और नाथन लियोन के 10 विकेट की बदौलत मेहमान टीम ने यह मैच 172 रन से जीत लिया। ऐसे में आइए आपको इस मैच के बारे में पूरी जानकारी देते हैं।

NZ vs AUS मैच में कैमरून ग्रीन ने शतक जड़ा

publive-image Cameron Green

न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया (NZ vs AUS) पहले मैच में कीवी टीम के कप्तान टिम साउदी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया अच्छी शुरुआत करने में नाकाम रही. हालांकि मध्यक्रम में शानदार बल्लेबाजी दिखाने वाले कैमरून ग्रीन ने नाबाद 174 रन बनाए. इस शतक की मदद से ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में 383 रन जुटाए. इस दोरान न्यूजीलैंड के लिए मैट हेनरी ने 5 विकेट लिए. इसके बाद पहली पारी की शुरुआत करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम नाथन लियोन के स्पिन आक्रमण से चौंक गई. सिर्फ 29 रन पर 5 विकेट गंवाकर मेजबान टीम मुश्किल में फंस गई.

ग्लेन फिलिप्स ने बल्ले और गेंद दोनों से दिया अहम योगदान

Glenn Phillips walks off after his five-wicket haul, New Zealand vs Australia, 1st Test, Wellington, 3rd day, March 2, 2024

यहां टीम के लिए ग्लेन फिलिप्स सहारा बने.फिलिप्स ने 70 गेंदों में 71 रन बनाकर न्यूजीलैंड का कुल स्कोर 179 रन तक पहुंचाया. इस तरह कंगारु टीम को पहली पारी के आधार पर 204 रन की बढ़त मिल गई. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया (NZ vs AUS)कीवी टीम के खिलाफ दूसरी पारी में तीसरे दिन 51.1 ओवर में 164 रन पर ऑलआउट हो गई. इस दौरान ग्लेन फिलिप्स ने अपने करियर का पहला पांच विकेट हाल किया. उन्होंने 45 रन देने और पांच विकेट लेकर गेंद से भी शानदार प्रदर्शन किया.

नाथन लियोन बने कीवी बल्लेबाज के काल

पहली पारी में पिछड़ने के बाद दूसरी पारी में 368 रनों का लक्ष्य पीछा करने वाली न्यूजीलैंड टीम ऑस्ट्रेलिया (NZ vs AUS)के खिलाफ इस बार भी अच्छी शुरुआत करने में नाकाम रही. टॉम लैथम (8), विल यंग (15) और केन विलियमसन (9) ने शुरुआती विकेट गंवा दिए. रचिन रवींद्र (59) ने अर्धशतक लगाकर मध्यक्रम को सहारा दिया. लेकिन बाकी बल्लेबाजों को बैक टू बैक विकेट गिरने के कारण मेजबान टीम मैच में वापसी नहीं कर पाई. इस दौरान एक बार फिर नाथन लियोन कीवी बल्लेबाजों का काल बने. उन्होंने दूसरी पारी में कुल 6 विकेट लिए. उनकी बदौलत ही कीवी टीम सिर्फ 196 रनों पर सीमट गई. नतीजन ऑस्ट्रेलिया टीम 172 रनों से जीत हासिल की .

ऑस्ट्रेलिया की लगातार 17वी जीत

पिछले दो दशकों में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया(NZ vs AUS) के बीच खेले गए पिछले 20 टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलियाई टीम की यह 17वीं जीत है. इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ केवल एक मैच हारी है.

ये भी पढ़ें : पूरी जिंदगी IPL ही खेलता रह जाएगा भारतीय खिलाड़ी, BCCI कभी नहीं देगा इंटरनेशनल खेलने का मौका

australia cricket team New Zealand cricket team Nathan Lyon