T20 World Cup 2021 में सोमवार को न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (NZ vs AUS) के बीच वॉर्म-अप मैच खेला गया। इस मैच में दोनों ही टीमें अपनी-अपनी तैयारी को जांचने के लिहाज से उतरी। मैच की शुरुआत Australia के टॉस जीतकर फील्डिंग के फैसले के साथ हुई। जहां, पहले बल्लेबाजी करने उतरी 159 रनों का लक्ष्य तय किया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने सफलतापूर्वक लक्ष्य हासिल किया और 3 विकेट से जीत दर्ज की।
Australia ने टॉस जीतकर चुनी फील्डिंग
T20 World Cup 2021 का आगाज हो चुका है। टॉप-8 टीमें वॉर्म-अप मैच खेलकर अपनी-अपनी तैयारियों का जायजा ले रही हैं। सोमवार को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम आमने-सामने आईं। इस मैच में सिक्का उछला और गिरा ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में, जहां, कप्तान एरोन फिंच ने फील्डिंग का फैसला किया और न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।
न्यूजीलैंड ने दिया 159 रनों का लक्ष्य
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को अच्छी शुरुआत मिली, क्योंकि पहले विकेट के लिए 44 रनों की साझेदारी हुई। मार्टिन गप्टिल 30 (20) के स्कोर पर एडम जंपा ने अपनी टीम को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद डैरिल मिचेल रिटायर्ड 33 (22) के स्कोर पर हर्ट हो गए। केन विलियमसन ने 37 (30) एडम जंपा ने बोल्ड कर दिया।
डेवेन कॉन्वे 12 (14) पर LBW हुए। ग्लेन फिलिप 2 (6) पर बोल्ड हो गए। जिमी नीशम 31 (18) पर आउट हुए। मिचेल सैंटनर 2 (6) टिम साउथी 3 (4) पर केन रिचर्ड्सन का शिकार हुए। आखिर में काइल जैमिसन 0 पर आउट हुए। इस तरह कीवी टीम 7 विकेट के नुकसान पर 158 रन बना सकी। केन रिचर्ड्सन ने 3, एडम जंपा 2 विकेट चटकाए। मिचेल स्टार्क एश्टन अगर ने 1-1 विकेट चटकाए।
ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट से जीता मैच
159 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम पारी की पहली ही गेंद पर डेविड वॉर्नर गोल्डन डक पर आउट हो गए। इसके बाद मिचल मार्श के रूप में Australia Cricket Team को दूसरा झटका लगा और 24 (15) पर आउट हुए। इसके बाद आरोन फिंच 24 (19) पर मिचेल सैंटनर का शिकार हो गए।
स्टीव स्मिथ 35 (30) रन पर सैंटनर का शिकार हो गए। मार्कस स्टोइनिस 28 (23) पर बोल्ट के शिकार हो गए। फिर मैथ्यू वेड बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। तेजी से बल्लेबाजी कर रहे एस्टन एगर आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर काइल जैमिसन 23 (18) पर आउट हो गए। आखिर में मिचेल स्टार्क 13 (9) और जोश इंगलिस 8 (2) पर आउट हो गए। आखिरी ओवर में Australia की टीम ने लक्ष्य को हासिल कर लिया और 3 विकेट से जीत दर्ज की।