ट्रेविस हेड ने 25 गेंदों में ठोके 80 रन, 58 गेंदों में खत्म हुआ T20 मैच, ऑस्ट्रेलिया ने इस कमजोर टीम पर दिखाई दादागिरी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
AUS vs SCOT: ट्रेविस हेड ने 25 गेंदों में ठोके 80 रन, 58 गेंदों में खत्म हुआ T20 मैच, ऑस्ट्रेलिया ने इस कमजोर टीम पर दिखाई दादागिरी

ऑस्ट्रेलिया और स्कॉटलैंड (AUS vs SCOT) के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज जारी है। 4 सितंबर को एडिनबर्ग के ग्रैंज क्रिकेट क्लब में पहला मुकाबला खेला गया, जिसमें टॉस जीतकर मिचेल मार्श ने पहले बल्लेबाजी के लिए मेजबान टीम को बुलाया। स्कॉटलैंड नौ विकेट के नुकसान पर 155 रन का टारगेट सेट कर पाई। जवाब में कंगारू टीम ने आक्रामक बल्लेबाजी की और 10 ओवर के अंदर ही निर्धारित लक्ष्य हासिल कर लिया। परिणामस्वरूप, ऑस्ट्रेलियन टीम के हाथ AUS vs SCOT पहले टी20 मुकाबले में 7 विकेट से धमाकेदार जीत लगी।

AUS vs SCOT: कंगारु गेंदबाजों ने मचाया धमाल

  • पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई स्कॉटलैंड (AUS vs SCOT) की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 8 रन के स्कोर पर टीम ने अपना पहला विकेट खो दिया। जेवियर बार्टलेट ने सलामी बल्लेबाजी ऑली हेयर्स को पवेलीयन वापिस भेजा।
  • इसके बाद ब्रैंडन मक्मलेन ने जॉर्ज मंसी के साथ मिलकर 44 रन की साझेदारी कर पारी को आगे बढ़ाया। 5.4 ओवर में जॉर्ज मंसी के आउट स्कॉटलैंड नियमित अंतराल पर अपनी विकेट गंवाती रही।
  • कप्तान रिचर्ड बेरिंगटन ने 20 गेंदों में 23 रन बनाए। जॉर्ज मंसी ने टीम के लिए सर्वाधिक 28 रन की पारी खेली। मैथ्यू क्रॉस ने 27 रन, मार्क वॉट ने 16 रन और जैक जार्विस ने 10 रन का योगदान दिया।

ट्रेविस हेड के बल्ले ने काटा बवाल

  • माइकल लीस्क (7), चार्ली चसल (1), जैस्पर डेविडसन (3) और ब्रैड व्हील (8) दहाई अंक का आंकड़ा भी नहीं छू सके। ऑस्ट्रेलिया की ओर से शॉन ऐबट ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटकी।
  • जेवीयर बार्टलेट और ऐडम जैम्पा ने 2-2 सफलताएं हासिल की। कैमरन ग्रीन और रायली मेरेडिथ के हाथ एक-एक विकेट लगी। मार्कस स्टॉयनिस को खाली हाथ वापसी लौटना पड़ा।
  • जवाबी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरी ऑस्ट्रेलिया (AUS vs SCOT) ने गदर मचाते हुए 9.4 ओवर में ही 156 रन बना दिए। इस दौरान ट्रेविस हेड के बल्ले ने जमकर आग उगली।

ऑस्ट्रेलिया ने जीता मुकाबला

  • उन्होंने 320 के स्ट्राइक रेट से रन कुटें और 25 गेंदों पर 12 चौके और पांच छक्के की मदद से 80 रन बनाए। इस प्रदर्शन के बूते वह प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने में कामयाब रहे। उनके अलावा कप्तान मिचेल मार्श ने तूफ़ानी पारी खेली।
  • वह 12 गेंदों में 39 रन बनाने में कामयाब रहे, जिसमें पांच चौके और तीन छक्के शामिल है। जोस इंग्लिश 13 गेंदों में 27 रन बनाकर नाबाद रहें। सलामी बल्लेबाज जेक फ्रेजर खाता खोले बिना आउट हुए।

यह भी पढ़ें: “मैं अच्छा नहीं खेलता लेकिन…”, शुभमन गिल को हुआ अपनी गलती का एहसास, बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से पहले करेंगे पश्चाताप

यह भी पढ़ें: सूर्या-ईशान के बाद आई एक और बुरी खबर, 28 साल का खतरनाक तेज गेंदबाज भी दलीप ट्रॉफी और बांग्लादेश सीरीज से हुआ बाहर

Travis Head Mitchel Marsh AUS vs SCOT AUS vs SCOT 2024