आईसीसी वर्ल्ड कप 2022 में ऑस्ट्रेलिया महिला टीम (Australia Women Team) टीम का दबदबा देखने को मिला है. न्यूजीलैंड में खेले जा रहे आईसीसी वर्ल्डकप में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने लीग के सारे मैच जीतकर कमाल कर दिया. इस टूर्नामेंट में अभी तक कोई भी टीम ऑस्ट्रेलिया को हराने में सफल नहीं हो पाई. बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया महिला टीम (Australia Women Team) ने आईसीसी वर्ल्डकप 2022 में अभी तक 7 मुकाबले खेले है और सातों मैच में जीत दर्ज की. आइये जानते हैं प्वॉइंट्स टेबल में कौन-सी टीम किस पायदान पर है?
वर्ल्ड कप में Australia Women Team का जलवा कायम
The perfect group stage for Australia 👏#CWC22 pic.twitter.com/KrNM6c4Ow2
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) March 25, 2022
आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2022 में ऑस्ट्रेलिया महिला टीम (Australia Women Team) ने शानदार प्रदर्शन किया और लीग का कोई भी मैच नहीं हारा. ऑस्ट्रेलिया टीम का सेमीफाइनल का टिकट पक्का हो गया. ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच मैच खेला गया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट से बाजी मार ली, 43 ओवरों के मैच में बांग्लादेश 135 रन ही बना सकी. जिसके जबाव में ऑस्ट्रेलिया ने इस लक्ष्य को 32.1 ओवर में ही हासिल कर लिया.
क्योंकि ऑस्ट्रेलिया 7 में से 7 मैच जीतकर 14 अंकों के साथ प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर है. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया आईसीसी प्वॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर बरकरार है. जबकि साउथ अफ्रीका ने 9 अंक के साथ दूसरे पायदान पर है, भारत 6 में से तीन मैच जीतकर प्वॉइंट्स टेबल में 6 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है, वहीं इंग्लैंड की टीम रन रेट अच्छा होने के कारण, प्वॉइंट्स टेबल में 6 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है. बांग्लादेश और पाकिस्तान दोनों टीमों ने अभी तक खेले 6 मैचों में से सिर्फ एक ही जीत हासिल की है.
27 मार्च को साउथ अफ्रीका से भिडे़गा भारत
भारतीय महिला टीम (Indian Women Team) का अगला मुकाबला साउथ अफ्रीका के साथ 27 मार्च को खेला जाएगा. भारतीय टीम के लिए ये मैच का काफी अहम होगा. क्योंकि साउथ अफ्रीका 9 अंक के साथ सेमीफाइल का टिकट कटवा चुकी है. इस मैच में हारने के बाद उस पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा, लेकिन जैसे ही भारत इस मैच को जीतता हो प्वॉइंट्स टेबल में इग्लैंड की टीम को नीचे खिसक सकता है.
भारतीय महिला टीम को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए साउथ अफ्रीका हाल में हराना होगा. भारत अगर वह मैच हारता है तो टूर्नामेंट में उनका सफर वहीं समाप्त हो जाएगा. इंग्लैंड का अगला मैच बांग्लादेश के खिलाफ है और वह ये मैच जीतकर सीधा सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी.