IND W vs AUS W: भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम इस समय दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है. दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच सेंचुरियन में खेला गया। पहले मुकाबले में महज 3 दिन के अंदर अफ्रीकी टीम ने अपनी सरजमीं पर भारत को पारी और 32 रन से रौंदकर जबरदस्त जीत दर्ज की। ये हार फैंस पचा भी नहीं पाए थे कि भारत को एक ही दिन में दूसरा बड़ा झटका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगा। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम को पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने रौंदकर सीरीज पर 1-0 की बढ़त बना ली। कैसा रहा पूरे मैच का हाल आइये जानते हैं।
IND W vs AUS W: पहले ही वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने लगाई भारत की लंका
दरसअल भारत महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम (IND W vs AUS W)के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। सीरीज का पहला वनडे मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 6 विकेट से जीत लिया। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस तरह एक दिन में भारत को दो शर्मनाक हार का झेलनी पढ़ी। अगर महिला क्रिकेट टीम के मैच की बात करे तो इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 282 रन बनाए थे।
जेमिमा रोड्रिग्ज का अर्धशतक गया बेकार
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम की (IND W vs AUS W)ओर से बल्लेबाजी करते हुए जेमिमा रोड्रिग्स ने सबसे ज्यादा 82 रनों की पारी खेली। जेमिमा ने इस पारी के दौरान 7 शानदार चौके लगाए। इसके अलावा यास्तिका भाटिया ने 49, ऋचा घोष ने 21 और दीप्ति शर्मा ने 21 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से गेंदबाजी करते हुए गार्डनर और जॉर्जिया वेयरहैम ने 2-2 विकेट लिए।
ऑस्ट्रेलिया ने 46.3 ओवर में ही भारत के खिलाफ दर्ज की जीत
टीम इंडिया से मिले लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम (IND W vs AUS W) ने 281 रन 46.3 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 285 रन बनाकर हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से बल्लेबाजी करते हुए फोएबे लीचफील्ड ने 78 रन बनाए. एलिस पेरी ने 75 रन, बेथ मूनी ने 42 रन और ताहलिया मैक्ग्रा ने 68 रन बनाए। भारतीय टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए रेणुका सिंह, पूजा, दीप्ति और स्नेह राणा ने एक-एक विकेट लिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार बल्लेबाजी करने वाले फोबे लीचफील्ड को मैन ऑफ द मैच चुना गया। अब सीरीज का दूसरा वनडे मैच 30 दिसंबर को वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।