2 महीने में दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया हुई लाचार, RCB के इस स्टार खिलाड़ी ने छीना ट्रॉफी जीतने का मौका

Published - 01 Aug 2025, 10:58 AM | Updated - 01 Aug 2025, 11:34 PM

Australia Was Helpless For Second Time In 2 Months This Star Player Of RCB Snatched Chance To Win Trophy 1

Australia: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को विश्व की दिग्गज क्रिकेट टीमों में गिना जाता है। विश्वकप से लेकर द्विपक्षीय सीरीज तक, ऑस्ट्रेलियाई टीम चुनौतीपूर्ण मैच ही देखने को मिलते हैं। मौजूदा समय में भी कंगारुओं की टीम में कई दिग्गज शामिल है। लेकिन इस समय पीली जर्सी में खेलने वाली इस टीम के लिए बुरी खबर सामने आ रही है।

दरअसल, बीते दो महीने में ऑस्ट्रेलिया टीम (Australia) को दो बड़े झटके लगे हैं। एक ही देश ने ऑस्ट्रेलिया को दो बड़े टूर्नामेंट में हार का स्वाद चखाया है। खास बात ये है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में शामिल एक दिग्गज ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के हाथ से ट्रॉफी छीन ली है।

ऑस्ट्रेलिया टीम ट्रॉफी जीतने के मनसूबे बना रही थी। लेकिन अब वो टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। सिर्फ ये ही नहीं, दो महीने पहले भी इस खिलाड़ी की टीम ने ऑस्ट्रेलिया का विश्व विजेता बनने का सपना तोड़ा था।

ये भी पढ़ें- 39 की उम्र में SRH से खेले दिग्गज का हुआ कमबैक, 13 साल बाद इस टीम के खिलाफ मिला खेलने का मौका

Australia को मिली सेमीफाइनल में हार

Australia Was Helpless For Second Time In 2 Months This Star Player Of RCB Snatched Chance To Win Trophy

विश्व की दिग्गज क्रिकेट टीमों में गिनी जाने वाली ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम को सेमीफाइनल मैच में हार का सामना करना पड़ा है। दरअसल, हम यहां पर वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के बारे में बात कर रहे हैं। जहां पर दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया टीम को महज एक रन से मात दी है।

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस (Australia Champions) और साउथ अफ्रीका चैंपियंस (South Africa Champions) के बीच में मैच खेला गया। जहां पर 20 ओवर्स में साउथ अफ्रीका टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए हैं। बदले में ऑस्ट्रेलिया 20 ओवर में 185 रन ही बना सकी।

जिसके बाद दूसरे सेमीफाइनल को जीतकर साउथ अफ्रीका चैंपियंस ने फाइनल में स्थान पक्का कर लिया है। आरसीबी के लिए खेलने वाले पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स की कप्तानी में साउथ अफ्रीका को मात दी है।

पिछले दो महीने में Australia को मिली दूसरी हार

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia) के लिए पिछले दो महीने में ये दूसरा मौका है, जब ऑस्ट्रेलिया टीम को साउथ अफ्रीका के हाथों का सामना करना पड़ा है। दरअसल, इससे पहले आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पैट कमिंस की कप्तानी वाली कंगारू टीम को टेम्बा बावुमा की कप्तानी वाली साउथ अफ्रीका टीम के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। अब साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस में हार का सामना कर इवेंट से बाहर होना पड़ा है।

Australia को हराकर अब पाकिस्तान संग होगा फाइनल

मैच की बात करें, साउथ अफ्रीका टीम ने पहले बल्लेबाजी करते 186 रन बोर्ड पर लगा दिए। इस दौरान टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन मोर्ने वैन विक ने बनाए। उनकी 76 रन और जे जे स्मिट की 57 रनों की पारी के दम पर टीम ने स्कोर बनाया। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया टीम 20 ओवर्स में 185 रन बना सकी। जिसके बाद सिर्फ एक रन की वजह से टीम हार गई। अब साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान चैपियंस के बीच में फाइनल मैच खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें- ओवल टेस्ट के बीच इंग्लैंड को हुआ ऋषभ पंत वाला दर्द, मैच के दौरान बुरी तरह चोटिल होकर बाहर हुआ ये स्टार गेंदबाज

Tagged:

AB de Villiers australia SA vs AUS World Championship of Legends
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर