ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में इन 2 बड़े बदलाव के साथ उतर सकते हैं विराट कोहली

Published - 28 Nov 2020, 05:04 PM

खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच में टीम इंडिया को 66 रन से हराकर, इस वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. जो ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए एक अच्छी शुरुआत है, वहीं अब टीम इंडिया दूसरे वनडे मैच में इन 2 बदलाव के साथ कुछ इस तरह से अपनी प्लेइंग इलेवन को लेकर उतर सकती हैं.

एक नजर टीम इंडिया की संभावित वनडे टीम की तरफ

1. मयंक अग्रवाल

पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ ओपनिंग कर चुके मयंक अग्रवाल को एक बार फिर दूसरे वनडे मैच में ओपनिंग करने की जिम्मेदारी दी जा सकती हैं. क्योंकि उन्होंने पहले मैच में 22 रन ही बनाए थे, लेकिन मयंक के पास इतनी काबिलियत है कि वो इस 22 रनों को एक समय में शतक के पार भी कर सकते हैं. उन्हें आईपीएल 2020 के सीजन में काफी अच्छा प्रदर्शन करते हुए देखा गया है.

2. शिखर धवन

टीम इंडिया के ऑलटाइम फेवरेट सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने पहले वनडे मैच में हार्दिक पांड्या के साझेदारी करके टीम को 300 के पार कराया. उन्हें टीम इंडिया के लिए बल्लेबाजी करते हुए देखना सभी प्रशंसक को काफी पसंद आती हैं. धवन के ऊपर अब दूसरे वनडे मैच में भी टीम इंडिया को अच्छी शुरूआत दिलाने की जिम्मेदारी होगी.

3. विराट कोहली ( कप्तान )

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली वनडे सीरीज के पहले मैच में अपनी टीम के लिए कुछ खास नहीं कर सके. शायद इसकी वजह से टीम इंडिया को मैच में हार का रुख कराना पड़ना. उन्हें ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर बड़ी पारी खेलते हुए कई बार देखा गया है. वहीं वो दूसरे वनडे मैच में अपनी पूरी कमी को पूरा करना चाहेगे और टीम इंडिया को एक शानादर जीत भी दिलाने की कोशिश करेगे.

4. श्रेयस अय्यर

टीम इंडिया का वो युवा बल्लेबाज जिसे हम लोग श्रेयस अय्यर के नाम से पहचानते हैं. उन्होंने आईपीएल में अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स के लिए जिस तरह बल्लेबाजी की. वो उसको एक बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दोहराना पसंद करेगे. लेकिन वो ऑस्ट्रलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में महज 2 रन ही बना सकें और आउट हो गए. जिससे वो काफी निराश नजर आए.

5. केएल राहुल

केएल राहुल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में शानदार प्रदर्शन किया था और ऑरेंज कैप खिताब से नवाजा गया था. हालांकि वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में वह मात्र 12 रन ही बना सकें. लेकिन वो जिस तरह के बल्लेबाज है वो शायद ही किसी बल्लेबाज के अंदर आसानी से देखा जाता है. इसलिए दूसरे वनडे मैच में उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

6. हार्दिक पांड्या

टीम इंडिया का वो धाकड़ बल्लेबाज जिसे अच्छे-अच्छे गेंदबाज गेंदबाजी करने से डरते हैं. वहीं उन्होंने पहले वनडे मैच में टीम इंडिया के लिए बतौर बल्लेबाज खेला था. जिसमें उन्होंने अपनी टीम के लिए शानदार बल्लेबाजी की, लेकिन इस दौरान वो अपनी टीम को नहीं जिता सकें. उन्होंने इस मैच में 76 गेंदों पर 90 रनों की पारी खेली थी. जिसमें 7 चौके और 4 छक्के शामिल हैं.

7. रविंद्र जडेजा

इस समय टीम इंडिया में एक मात्र ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा का नाम भी हैं. उन्होंने अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया. इस खिलाड़ी पास इतनी काबिलियत है कि वो गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी से भी अपनी टीम के लिए बड़ा योगदान दे सकता है. उनकी गेंदबाजी और बल्लेबाजी सभी क्रिकेट फैंस को काफी पसंद हैं.

8. कुलदीप यादव

टीम इंडिया का एक मात्र चाईना गेंदबाज जिसे हम लोग कुलदीप यादव के नाम से जानते हैं. कुलदीप ने भी अपनी टीम के लिए काफी अहम पारी खेली हैं. वहीं पहले वनडे मैच में युजवेंद्र चहल ने पिछले मैच में 10 ओवर में 89 रन खर्च कर दिए थे, इसलिए उन्हें दूसरे वनडे की प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा जा सकता है. वहीं उनकी जगह कुलदीप यादव को मौका मिल सकता है.

9. मोहम्मद शमी

मोहम्मद शमी

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पिछले वनडे में भारतीय टीम के सबसे सफल गेंदबाज थे. उन्होंने पिछले वनडे मैच में भारतीय टीम के लिए 3 विकेट हासिल किए थे. भारतीय टीम को उनसे नई गेंद के साथ विकेट लेने की उम्मीद होगी. पिछले मैच में वह नई गेंद के साथ विकेट नहीं ले पाए थे. वहीं अब उन्हें दूसरे वनडे मैच में अपनी गेंदबाजी का जादू बिखेरते हुए देखा जा सकता है.

10. टी नटराजन

पहले वनडे मैच में नवदीप सैनी को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका मिला था. वहीं उन्होंने अपने 10 ओवर में 83 रन दिए थे और एक भी विकेट उनके हाथ नहीं लगा था. ऐसे में उनका दूसरे वनडे की प्लेइंग इलेवन से बाहर होना तय लग रहा है. वहीं अब नवदीप सैनी की जगह टी नटराजन को टीम इंडिया में दूसरे वनडे मैच के लिए शामिल किया जा सकता है.

11. जसप्रीत बुमराह

टीम इंडिया के ऑलटाइम तेज गेंदबाज और योर्कर किंग जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में अपनी टीम के लिए कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया. उन्होंने इस मैच में अपने 10 ओवर डालकर 73 रन दिए. वहीं उनके इस प्रदर्शन से टीम इंडिया और प्रशंसक काफी नाराज दिखाई दिए. लेकिन अब उन्हें दूसरे वनडे मैच में अपनी गलतियों को सुधारने का मौका है.