भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली आगामी वनडे, टी-20 और टेस्ट सीरीज को लेकर चरचाए जोरों पर है। क्रिकेट फैंस को उम्मीद है की आगामी सीरीज काफी रोमांचक होने वाली है। इसी बीच क्रिकेट फैंस के लिए मैच के रोमांच को दोगुना करने के लिए आगामी सीरीज के ब्रॉडकास्टर चैनल सोनी ने हिंदी और इंग्लिश मिलाकर कुल 13 लोगों का कमेंट्री पैनल की घोषणा की।
ब्रॉडकास्टर ने घोषित किया कमेंट्री पैनल
आगामी सीरीज के लिए सोनी टीवी ब्रॉडकास्टर होगा, और ब्रॉडकास्टर ने आगामी सीरीज को दिलचस्प बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है। इसी बातों को ध्यान में रखते हुए जब सोनी ने आगामी सीरीज को लेकर जब कमेंट्री पैनल घोषित किया तो उन्होंने उन सभी एक्स्पर्ट्स को शामिल किया जो अपनी आवाज का जादू सीरीज के दौरान दिखा सकते है।
सोनी टीवी द्वारा जारी किए गए कमेंट्री पैनल में ग्लेन मैक्ग्रा और निक नाइट दो स्टार विदेशी चेहरे हैं, इसके अलावा कॉमेंट्री पैनल में 5 लोग ऐसे होंगे, जो हिंदी और इंग्लिश दोनों ही भाषाओं में बारी-बारी अपनी आवाज का जादू आगामी टेस्ट, वनडे और टी-20 मैच के दौरान बिखेरते नजर आएंगे। सोनी ने हिन्दी कमेंट्री पैनल पर विशेष ध्यान रखते हुए 6 लोगों को कमेंट्री पैनल में रखा गया है।
सोनी टीवी का हिन्दी और इंग्लिश कमेंट्री पैनल
भारत और आस्ट्रेलिया के बीच होने वाली आगामी सीरीज में सोनी टीवी के हिंदी कमेंट्री पैनल में वीरेंद्र सहवाग, मोहम्मद कैफ, विवेक राजदान, विजय दहिया, अर्जुन पंडित, ज़हीर खान जैसे बड़े नाम हैं, तो वहीं हर्षा भोगले, संजय मांजरेकर, अजीत आगरकर, मुरली कार्तिक,अजय जडेजा जैसे बड़े नाम इंग्लिश कॉमेंट्री पैनल में हैं। इनके अलावा ग्लेन मैक्ग्रा और निक नाइट दो स्टार विदेशी चेहरे हैं।
इस पैनल में खास बात यह है की संजय मांजरेकर की दोबारा वापसी हुई है। मांजरेकर इस साल मार्च से ही कमेंट्री से दूर हो गए थे। मार्च में भारत व साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले वनडे सीरीज के पहले मैच के लिए वो धर्मशाला नहीं गए थे, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि उनके और बीसीसीआई के बीच सबकुछ ठीक नहीं है और उन्हें बीसीसीआई ने उन्हे दरकिनार कर दिया है।
संजय मांजरेकर की कमेंट्री में दोबारा वापसी
बीसीसीआई की तरफ से कमेंट्री पैनल से बाहर होने के बाद संजय मांजरेकर ने बीसीसीआइ से पैनल में फिर से शामिल करने के लिए दो बार आग्रह किया, लेकिन बीसीसीआई ने उनके आग्रह को स्वीकार नहीं किया। अब क्योंकि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले मैचो के होस्टिंग राइट क्रिकेट आस्ट्रेलिया के पास है और ऐसे में बीसीसीआइ इस मामले में सीए के पास अधिकार है कि वो किसे कमेंट्री के लिए पिक करेंगे।
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सीरीज के लिए घोषित हुआ कमेंट्री पैनल, संजय मांजरेकर की हुई वापसी
Published - 20 Nov 2020, 10:02 AM
Table of Contents
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली आगामी वनडे, टी-20 और टेस्ट सीरीज को लेकर चरचाए जोरों पर है। क्रिकेट फैंस को उम्मीद है की आगामी सीरीज काफी रोमांचक होने वाली है। इसी बीच क्रिकेट फैंस के लिए मैच के रोमांच को दोगुना करने के लिए आगामी सीरीज के ब्रॉडकास्टर चैनल सोनी ने हिंदी और इंग्लिश मिलाकर कुल 13 लोगों का कमेंट्री पैनल की घोषणा की।
ब्रॉडकास्टर ने घोषित किया कमेंट्री पैनल
आगामी सीरीज के लिए सोनी टीवी ब्रॉडकास्टर होगा, और ब्रॉडकास्टर ने आगामी सीरीज को दिलचस्प बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है। इसी बातों को ध्यान में रखते हुए जब सोनी ने आगामी सीरीज को लेकर जब कमेंट्री पैनल घोषित किया तो उन्होंने उन सभी एक्स्पर्ट्स को शामिल किया जो अपनी आवाज का जादू सीरीज के दौरान दिखा सकते है।
सोनी टीवी द्वारा जारी किए गए कमेंट्री पैनल में ग्लेन मैक्ग्रा और निक नाइट दो स्टार विदेशी चेहरे हैं, इसके अलावा कॉमेंट्री पैनल में 5 लोग ऐसे होंगे, जो हिंदी और इंग्लिश दोनों ही भाषाओं में बारी-बारी अपनी आवाज का जादू आगामी टेस्ट, वनडे और टी-20 मैच के दौरान बिखेरते नजर आएंगे। सोनी ने हिन्दी कमेंट्री पैनल पर विशेष ध्यान रखते हुए 6 लोगों को कमेंट्री पैनल में रखा गया है।
सोनी टीवी का हिन्दी और इंग्लिश कमेंट्री पैनल
भारत और आस्ट्रेलिया के बीच होने वाली आगामी सीरीज में सोनी टीवी के हिंदी कमेंट्री पैनल में वीरेंद्र सहवाग, मोहम्मद कैफ, विवेक राजदान, विजय दहिया, अर्जुन पंडित, ज़हीर खान जैसे बड़े नाम हैं, तो वहीं हर्षा भोगले, संजय मांजरेकर, अजीत आगरकर, मुरली कार्तिक, अजय जडेजा जैसे बड़े नाम इंग्लिश कॉमेंट्री पैनल में हैं। इनके अलावा ग्लेन मैक्ग्रा और निक नाइट दो स्टार विदेशी चेहरे हैं।
इस पैनल में खास बात यह है की संजय मांजरेकर की दोबारा वापसी हुई है। मांजरेकर इस साल मार्च से ही कमेंट्री से दूर हो गए थे। मार्च में भारत व साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले वनडे सीरीज के पहले मैच के लिए वो धर्मशाला नहीं गए थे, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि उनके और बीसीसीआई के बीच सबकुछ ठीक नहीं है और उन्हें बीसीसीआई ने उन्हे दरकिनार कर दिया है।
संजय मांजरेकर की कमेंट्री में दोबारा वापसी
बीसीसीआई की तरफ से कमेंट्री पैनल से बाहर होने के बाद संजय मांजरेकर ने बीसीसीआइ से पैनल में फिर से शामिल करने के लिए दो बार आग्रह किया, लेकिन बीसीसीआई ने उनके आग्रह को स्वीकार नहीं किया। अब क्योंकि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले मैचो के होस्टिंग राइट क्रिकेट आस्ट्रेलिया के पास है और ऐसे में बीसीसीआइ इस मामले में सीए के पास अधिकार है कि वो किसे कमेंट्री के लिए पिक करेंगे।
Tagged:
संजय मांजरेकर वीरेंद्र सहवाग हर्षा भोगलेऑथर के बारे में