Ashesh 2021: हसीब हमीद और डेविड वॉर्नर की इस गलती को देखकर आप भी नहीं रोक सकेंगे अपनी हंसी: VIDEO

author-image
Sonam Gupta
New Update
australia vs england

Australia vs England के बीच सम्मानित एशेज सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। पहला मुकाबला गाबा, ब्रिस्बेन में खेला जा रहा है। मैच का दूसरा दिन बहुत ही रोमांचक तरीके से आगे बढ़ रहा है। गाबा टेस्ट के दूसरे दिन की शुरुआत में David Warner को कई बार जीवनदान मिले। इस सलामी बल्लेबाज को कुछ बड़े जीवनदान मिले, जिसमें एक बार तो ऐसा कुछ हुआ, जिसे देखकर आप अपनी हंसी ही नहीं रोक पाएंगे।

डेविड वॉर्नर का मजेदार वीडियो

Australia vs England के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में डेविड वॉर्नर की किस्मत ने कई बार उन्हें आउट होने से बचा लिया। इस ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज को कुछ बड़े जीवनदान मिले, जिसमें एक बार तो ऐसा कुछ हुआ, जिसे देखकर आप अपनी हंसी ही नहीं रोक पाएंगे।

इंग्लैंड के हसीब हमीद और वॉर्नर ने मिलकर कुछ ऐसी गलतियां की, जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे। दोनों ने ऐसी गलतियां की, जो शायद ही कोई नौसिखिया क्रिकेटर भी ना करे। वॉर्नर किसी तरह रनआउट से बचे, और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

क्या हुआ था?

अर्धशतक लगाने के बाद जड़ने के बाद वॉर्नर को जीवनदान मिला। Australia की पारी का 37वां ओवर था और आखिरी गेंद पर वॉर्नर रनआउट होते-होते बचे। वॉर्नर ने शॉट लगाया और गेंद शॉर्ट लेग पर गई, जहां हसीब हमीद फील्डिंग कर रहे थे। गेंद हमीद के थोड़ा आगे गिरी, उन्होंने इसे पकड़ा, तब तक वॉर्नर क्रीज से बाहर निकल चुके थे।

वॉर्नर क्रीज में वापस लौटना चाहते थे, लेकिन फिसल कर गिर गए। क्रीज के अंदर पहुंचने के लिए डाइव लगाई लेकिन इस दौरान उनका बल्ला हाथ से छूट गया। हमीद ने इसके बाद थ्रो किया, लेकिन गेंद स्टंप्स पर नहीं लगी। किसी तरह वॉर्नर क्रीज के अंदर पहुंचे और रनआउट होने से बचे। बताते चलें, टॉस जीतकर पहले खेलते हुए इंग्लैंड की पहली पारी सिर्फ 147 पर सिमट गई थी। पैट कमिंस पांच विकेट लेने में सफल रहे। दूसरे दिन के खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 343 रन है।

david warner Ashes Series 2021-22 australia vs england