ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में इन 3 बड़े बदलाव के साथ उतर सकती है भारतीय टीम
Published - 19 Dec 2020, 12:04 PM

Table of Contents
एकदिवसीय और टी20 सीरीज के बाद भारतीय टीम टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल रही है. जिसका पहला मैच पिंक बॉल टेस्ट मैच के रूप में एडिलेड के मैदान पर खेला गया. जहाँ पर भारतीय टीम के बल्लेबाजों के ख़राब प्रदर्शन के कारण टीम को बुरी तरह से हार झेलनी पड़ी.
मैच में एक समय बड़े आसानी के साथ जीत के तरफ बढ़ रही भारतीय टीम तीसरे दिन के ख़राब खेल की वजह से मैच में 9 विकेट से हार गयी. इस हार के बाद भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से पीछे हो गयी है. अब भारतीय टीम मेलबर्न में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच की तैयारी करते हुए नजर आएगी.
मेलबर्न के मैदान पर जब भारतीय टीम दूसरा मैच खेलने के लिए उतरेगी तो उस समय 3 बड़े बदलाव में साथ नजर आ सकती है. इन बदलाव के साथ भारतीय टीम उम्मीद करेगी की उनकी इस सीरीज में वापसी वो जाएँ. अजिंक्य रहाणे टीम की कप्तानी करते हुए नजर आयेंगे.
1. पृथ्वी शॉ की जगह केएल राहुल
सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ पहले टेस्ट मैच के दोनों पारियों में कुल मिलाकर मात्र 4 रन ही बना पायें. जहाँ पर पहली पारी में वो मात्र जीरो पर आउट हुए तो वहीँ दूसरी पारी में उन्होंने 4 रन जोड़े. दोनों बार ही शॉ एक जैसे ही अंदाज में आउट हुए हैं.
पृथ्वी शॉ के जगह पर अब केएल राहुल को मेलबर्न के मैदान पर भारतीय टीम खेलने का मौका दे सकती है. केएल राहुल मौजूदा समय में बहुत अच्छे लय में नजर आ रहे हैं. सीमित ओवर क्रिकेट में केएल राहुल ने बहुत ही शानदार किया है. जिसका फल अब उन्हें मिल सकता है.
केएल राहुल यदि बतौर सलामी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन किया तो वो जल्द ही तीनो फ़ॉर्मेट भारतीय टीम के लिए खेलते हुए नजर आने वाले खिलाड़ियों के लिस्ट में शामिल हो जायेंगे. केएल राहुल पहले भी 2 बार ऑस्ट्रेलिया का दौरा कर चुके हैं.
2. विराट कोहली की जगह शुभमन गिल
कप्तान विराट कोहली ने पहले मैच में अच्छा खेल दिखाया था. उन्होंने पहली पारी में 74 रन बनाये, जबकि दूसरी पारी में वो मात्र 4 रन बना कर पवेलियन लौट गये. हालाँकि अब वो दूसरे मैच में भारतीय टीम के लिए नहीं खेल पायेंगे.
विराट कोहली पिता बनने वाले हैं, जिसके कारण वो अब भारत वापस लौट रहे हैं. अगले 3 टेस्ट मैच में वो भारतीय टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे. उनकी टीम भारतीय टीम में अब शुभमन गिल को मौका दिया जा सकता है. जो अच्छे लय में नजर आ रहे हैं.
शुभमन गिल ने दूसरे अभ्यास मैच में एक अर्द्धशतक लगाया था. लेकिन पहले टेस्ट मैच में उन्हें मौका नहीं मिल पाया. अब विराट कोहली के गैरमौजूदगी में उन्हें मौका मिल रहा है तो ये युवा खिलाड़ी खुद को बड़े स्तर पर साबित करना चाहेंगे.
3. हनुमा विहारी की जगह रविन्द्र जडेजा
नंबर 6 पर बल्लेबाजी कर रहे हनुमा विहारी ने अभ्यास मैच में शतक लगाया था. जिसके कारण पहले टेस्ट मैच में उनसे भारतीय टीम को बहुत ज्यादा उम्मीदें थी. लेकिन वो उन उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पायें और दोनों पारियों में ही बल्लेबाज के तौर पर फेल हो गये.
हनुमा विहारी बल्लेबाजी ऑलराउंडर के रूप में इस टीम का हिस्सा बने थे. लेकिन गेंद के साथ उनका योगदान इस मैच में नहीं रहा. ऐसे में अब पहले मैच में अनफिट रहे रविन्द्र जडेजा भी फिट हो गये हैं. जो दूसरे मैच के दौरान नजर आ सकते हैं.
रविन्द्र जडेजा हमेशा से ही गेंद के साथ बहुत ही अहम रहे हैं. लेकिन पिछले कुछ समय से वो बल्ले के साथ भी योगदान देते हुए नजर आ रहे हैं. सीमित ओवर फ़ॉर्मेट की सीरीज के दौरान उनका जो लय रहा वो उसे बरक़रार रखना चाहेंगे.