IND vs AUS: नागपुर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, इस स्टार खिलाड़ी को अचानक ले जाना पड़ा अस्पताल
Published - 10 Feb 2023, 09:36 AM

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया (Australia Team) के बीच नागपुर के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया टीम की परेशानिया बढ़ गई है। पहले मेहमान टीम के बल्लेबाजो ने कप्तान पेट कमिंस को अपनी खराब बल्लेबाजी से निराश किया। इसके बाद खबर सामने आ रही है कि टीम के बायें हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज को चोट के चलते उन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
टीम के दिग्गज खिलाड़ी को लगी घुटने में चोट
ऑस्ट्रेलिया टीम (Australia Team) के बायें हाथ के बल्लेबाज मैथ्यू रेन्शू घुटने की चोट के चलते पहली पारी में भारत के खिलाफ फिल्डिंग करने के लिए मैदान पर नहीं उतर सके है। उन्हें अभ्यास के दौरान पैर में सूजन आ गई थी। जिसके बाद उनका दर्द और भी ज्यादा बढ़ गया और उन्हें नागपुर के अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया है। उनकी जगह पहली पारी में मैदान पर फिल्डिंग करने के लिए स्पिनर गेंदबाज एशटन एगर को बुलाया गया।
वह उनकी जगह फिल्डिंग कर रहे है। ऐसे में यह कहना मुश्किल होगा कि वह दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए मैदान लौट पाएंगे या नहीं। लेकिन, सूत्रो की माने तो उनकी चोट थोड़ी गंभीर मानी जा रही है। इसकी जानकारी ऑस्ट्रेलियाई (Australia Team) मीडिया के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से साझा की गई है।
Matt Renshaw is currently off the field with knee soreness. Hoping for a positive result on his scans. 🤞
— Fox Cricket (@FoxCricket) February 10, 2023
📺WATCH: #INDvAUS on Ch. 501 or stream via @kayosports: https://t.co/sgK8cLGajK
✍️BLOG: https://t.co/O40OIhV0Vu
🔢 MATCH CENTRE: https://t.co/nFwUFkxLaa pic.twitter.com/d6hegGUBUf
रेन्शू का खराब प्रदर्शन
भारत के खिलाफ रेन्शू अपना पहला मुकाबला खेलने के लिए मैदान पर उतरे थे। लेकिन, उनकी खराब बल्लेबाजी के कारण उन पर सवाल खड़े हो रहे है। ऐसे में जब सीनियर खिलाड़ी ट्रेविस हेड़ जो फॉर्म में चल रहे है उन्हें ना मौका देते हुए रेन्शू का खेलने का मौका मिला था।
इसके बाद कप्तान पेट कमिंस के इस सवाल पर ऑस्ट्रेलियाई (Australia Team) फैंस ने भी सवाल खड़े किए थे। लेकिन, उनके लिए इस मुकाबले में रन बनाना बेहद जरूरी था। लेकिन, वह इस मुकाबले की पहली पारी में 1 गेंद खेल कर पहली गेंद पर रविंद्र जडेजा के शिकार बन गए थे। वह शून्य के स्कोर पर आउट हुए। इसके बाद उनका दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने को लेकर अभी संशय बना हुआ है।
Tagged:
ind vs aus Australia team border gavaskar trohpy 2023 Indain Cricket Team