IND vs AUS: नागपुर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, इस स्टार खिलाड़ी को अचानक ले जाना पड़ा अस्पताल

author-image
Lokesh Sharma
New Update
Matt Renshaw Rush to Hospital IND vs AUS - Nagpur Test

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया (Australia Team) के बीच नागपुर के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया टीम की परेशानिया बढ़ गई है। पहले मेहमान टीम के बल्लेबाजो ने कप्तान पेट कमिंस को अपनी खराब बल्लेबाजी से निराश किया। इसके बाद खबर सामने आ रही है कि टीम के बायें हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज को चोट के चलते उन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

टीम के दिग्गज खिलाड़ी को लगी घुटने में चोट

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को ले जाया गया अस्पताल, नागपुर के मैदान पर क्या हो गया? | Matt Renshaw hospital nagpur match india vs australia 1st test | TV9 Bharatvarsh

ऑस्ट्रेलिया टीम (Australia Team) के बायें हाथ के बल्लेबाज मैथ्यू रेन्शू घुटने की चोट के चलते पहली पारी में भारत के खिलाफ फिल्डिंग करने के लिए मैदान पर नहीं उतर सके है। उन्हें अभ्यास के दौरान पैर में सूजन आ गई थी। जिसके बाद उनका दर्द और भी ज्यादा बढ़ गया और उन्हें नागपुर के अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया है। उनकी जगह  पहली पारी में मैदान पर फिल्डिंग करने के लिए स्पिनर गेंदबाज एशटन एगर को बुलाया गया।

वह उनकी जगह फिल्डिंग कर रहे है। ऐसे में यह कहना मुश्किल होगा कि वह दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए मैदान लौट पाएंगे या नहीं। लेकिन, सूत्रो की माने तो उनकी चोट थोड़ी गंभीर मानी जा रही है। इसकी जानकारी ऑस्ट्रेलियाई (Australia Team) मीडिया के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से साझा की गई है।

रेन्शू का खराब प्रदर्शन

भारत के खिलाफ रेन्शू अपना पहला मुकाबला खेलने के लिए मैदान पर उतरे थे। लेकिन, उनकी खराब बल्लेबाजी के कारण उन पर सवाल खड़े हो रहे है। ऐसे में जब सीनियर खिलाड़ी ट्रेविस हेड़ जो फॉर्म में चल रहे है उन्हें ना मौका देते हुए रेन्शू का खेलने का मौका मिला था।

इसके बाद कप्तान पेट कमिंस के इस सवाल पर ऑस्ट्रेलियाई (Australia Team) फैंस ने भी सवाल खड़े किए थे। लेकिन, उनके लिए इस मुकाबले में रन बनाना बेहद जरूरी था। लेकिन, वह इस मुकाबले की पहली पारी में 1 गेंद खेल कर पहली गेंद पर रविंद्र जडेजा के शिकार बन गए थे। वह शून्य के स्कोर पर आउट हुए। इसके बाद उनका दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने को लेकर अभी संशय बना हुआ है।

ind vs aus Australia team Indain Cricket Team border gavaskar trohpy 2023