जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम पर लुटाई गई नोटो की गड्डी, तो भारत को मिली इतने करोड़ की रकम, पाकिस्तान के हाथ लगी फूटी कौड़ी
Published - 20 Nov 2023, 07:41 AM

Table of Contents
Australia team: आईसीसी विश्व कप 2023 के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 6 विकेट से हरा दिया और रिकॉर्ड छठी बार विश्व कप चैंपियन बन गया. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 50 ओवर में 10 विकेट खोकर 240 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया ने इस लक्ष्य को 43 ओवर में 4 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया और मैच जीत लिया. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया टीम (Australia team) पर पैसों की बारिश हुई है. तो टीम इंडिया के खाते में भी भारी रकम आई है.
Australia team पर हुई पैसों की बारिश
इस बार टूर्नामेंट के लिए कुल 10 मिलियन अमेरिकी डॉलर की पुरस्कार राशि रखी गई है. भारतीय रूपए के हिसाब से 83.29 करोड़ रुपये. फाइनल मैच जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia team)को 4 मिलियन डॉलर का पुरस्कार दिया गया. यानी भारतीय रुपये के हिसाब से ऑस्ट्रेलिया को करीब 33 करोड़ रुपये इनाम के तौर पर मिले हैं. वहीं फाइनल में हारने वाली भारतीय टीम को 2 मिलियन डॉलर का इनाम दिया गया. यानि टीम इंडिया के खाते में करीब 16 करोड़ रुपये दिए गए है.
भारत के खाते में आये कुल 19 करोड़
ग्रुप चरण में प्रत्येक मैच जीतने वाली टीमों को 40 हजार डॉलर दिए जाएंगे. यानी ग्रुप स्टेज में जीत पर 40,000 डॉलर का इनाम दिया जाता है, जो भारतीय रुपये में करीब 33 लाख रुपये होते हैं. यानी टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज में 9 मैच खेले और सभी मैच जीते. इस हिसाब से हर मैच के लिए 40 हजार डॉलर यानी 33 लाख रुपये का इनाम दिया गया है. कुल मिलाकर भारत को पुरस्कार राशि के रूप में करीब 19 करोड़ रुपये मिलेंगे . भारत और ऑस्ट्रेलिया टीम (Australia team)के अलावा अन्य टीमों पर धनवर्षा हुई है
पाकिस्तान समेत अन्य 5 टीमों को मिली इतनी रकम
भारत और ऑस्ट्रेलिया टीम के अलावा सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों को 6.66 करोड़ रुपये (US$800,000) मिले. सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड को हार का सामना करना पड़ा. साथ ही सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं करने वाली छह टीमों को भी पैसा मिला है. वहीं, ग्रुप स्टेज से बाहर की छह टीमों पाकिस्तान, अफगानिस्तान, इंग्लैंड, श्रीलंका, बांग्लादेश और नीदरलैंड्स को भी पैसे मिले हैं. इन छह टीमों को 83.29 लाख रुपये (US$100,000) मिले.
ये भी पढ़ें: अफगानिस्तान के खिलाफ T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित, रोहित-विराट बाहर, 23 साल का खिलाड़ी बना कप्तान
Tagged:
team india World Cup 2023 Pakistan Cricket Team ind vs aus Australia teamऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर