Australia Team का श्रीलंका दौरे पर जाना हुआ तय, दौरे का एशिया कप 2022 पर पड़ेगा ये असर

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
pakistan cricket team- pak vs Aus

पिछले कुछ समय की अफहवाहों के बाद अब ये तय हो गया है कि Australia Team बुधवार यानि 1 जून को श्रीलंका पहुंचेगी और तय किए हुए तरीके से ही कंगारू टीम (Australia Team) के श्रीलंका दौरा को आगे बढ़ाया जाएगा। ऑस्ट्रेलिया टीम (Australia Team) श्रीलंका के खिलाफ अपने तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेलेगी। इस बात की पुष्टि खुद श्रीलंका क्रिकेट ने की है। ऑस्ट्रेलिया-श्रीलंका दौरे से एशिया कप 2022 की मेजबानी का रास्ता अब लगभग साफ हो जाएगा।

Australia Team के Sri Lanka दौरे से Asia Cup 2022 की मेजबानी का रास्ता हुआ साफ

Australia Team =

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम बुधवार यानि 1 जून को श्रीलंका दौरे के लिए श्रीलंका पहुंचेगी। 7 जून से ऑस्ट्रेलियाई टीम को दो टेस्ट, तीन टी20 इंटरनेशनल और पांच एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी। श्रीलंका की मौजूदा स्थिति को देख कर ऑस्ट्रेलिया टीम खिलाड़ी सुरक्षा कारणों से नहीं तो नैतिक आधार पर श्रीलंका का दौरा करने से हिचक रहे थे, क्योंकि श्रीलंका  देश भोजन, ईंधन और बिजली की कमी से जूझ रहा है।

लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीमें उस दौरे का इंतजार कर रही हैं, जो टी20 सीरीज से शुरू होगा। मंगलवार को श्रीलंका क्रिकेट के सचिव मोहन डिसिल्वा ने क्रिकबज को बताया था कि शेड्यूल में कोई बाधा नहीं है और सफेद गेंद के मैच रात या दिन-रात के मैच होंगे। वहीं इस दौरे से एशिया कप 2022 की मेजबानी का रास्ता भी साफ हो गया है। इस सीरीज के आयोजन से यह और मजबूत होगा कि श्रीलंका आगमी एशिया कप की मेजबानी करे। ये कप अगस्त से सितंबर के बीच खेला जाएगा।

Cricket Australia के एक स्पोक्स्मन का आया बयान

cricket australia

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के एक प्रवक्ता ने क्रिकबज के साथ हुई बातचीत के दौरान बताया कि,

"हम दोनों देशों की सरकारों और एसएलसी के साथ नियमित संपर्क में हैं और सब कुछ अच्छा है और योजनाओं में कोई बदलाव नहीं किया गया है। टी20 टीम कल(बुधवार 1 जून) दोपहर ऑस्ट्रेलिया से रवाना हो रही है। अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी विश्व कप के लिए तीन टी20 मैच तैयारियों के लिए अहम हैं। टीम श्रीलंका टीम का बहुत सम्मान करती है और यहां एक कठिन और रोमांचक सीरीज की उम्मीद की जा रही है।" 

कुछ इस तरह है Australia Team के श्रीलंका दौरे का शेड्यूल

Australia Team

ऑस्ट्रालियाई टीम अपने श्रीलंका दौरे की शुरुआत 7 जून को टी-20 सीरीज से करेगी। ये तीन मैचों की टी-20 सीरीज 7 जून से 11 जून तक खेली जाएगी। वहीं, 14 जून से 24 जून तक कंगारू टीम पांच मुकाबलों की ODI सीरीज खेलेगी। इसके अलावा दो टेस्ट मैचों के टेस्ट सीरीज का भी ऐलान हुआ है। जिसमें से पहला टेस्ट मैच 29 जून से 3 जुलाई और दूसरा 8 से 12 जुलाई को खेला जाएगा।

Australia team Sri Lanka Team Austrailia Cricket