भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम आई सामने, मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, जम्पा....

Published - 30 Sep 2025, 04:36 PM | Updated - 30 Sep 2025, 04:54 PM

Australia Team Came Forward For T20 Series Against India Marsh Captain David Head Zampa

Australia Team: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में एशिया कप 2025 जीतने के बाद टीम इंडिया को अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया टीम करने वाली है। अगले साल होने वाली आईसीसी टी-20 विश्व कप के मद्देनजर ये काफी अहम सीरीज होने वाली है।

अब टीम इंडिया के खिलाफ सीरीज (India vs Australia) के लिए ऑस्ट्रेलिया की 16 खिलाड़ियों की टीम सामने आई है। भारतीय टीम के खिलाफ सीरीज की अगुवाई मिशेल मार्श करते दिखाई देंगे। वहीं, टीम में कई स्टार खिलाड़ियों को मौका मिलेगा। देखिए क्या हो सकती है भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की स्क्वाड...

ये भी पढें- IND vs WI, PITCH REPORT: क्या कहते हैं अहमदाबाद की पिच के आंकडें? जानें किसे करेगी मदद, बनाने होंगे कितने रन

मिशेल मार्श करेंगे टीम इंडिया के खिलाफ Australia की कप्तानी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में 5 मैचों की टी-20 सीरीज (India vs Australia) की शुरुआत 29 अक्टूबर से होने वाली है। इस आगामी श्रृंखला के लिए मिशेल मार्श ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी कर सकते हैं। वो न्यूजीलैंड के खिलाफ भी टीम की कप्तानी कर रहे हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए 73 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 1799 रन बनाए हैं। जिसमें 10 हाफ सेंंचुरी भी हैं।

7 बल्लेबाजों को मिली Australia टीम में जगह

भारत के खिलाफ होने वाली सीरीज (India vs Australia) के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट न्यूजीलैंड के खिलाफ चुनी गई स्क्वाड का स्थान दे सकता है। उस टीम में कुल 7 बल्लेबाजों को स्थान मिला है। जहां पर एलेक्स कैरी और ट्रैविस हेड सलामी बल्लेबाजी की कमान संभालते दिखाई देंगे।

उनके साथ ही टीम में बतौर बल्लेबाज टिम डेविड, मिशेल ओवेन, जोश फिलिप, मैथ्यू शॉर्ट और जोश इंगलिस को भी स्थान मिला है। इन चारों ऑलराउंडर्स को टीम में मौका मिल सकता है। मैश्यू शॉर्ड और जोश इंगलिस पर जीत की जिम्मेदारी होगी।

जोश फिलिप को मिल सकता है मौका

ऑस्ट्रेलिया टीम के हरफनमौला खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल मौजूदा समय में इंजरी की वजह से टीम से बाहर हैं। उन्हें हाथ का फ्रैंक्चर हुआ है। ऐसे में टीम इंडिया के खिलाफ सीरीज की शुरुआत से पहले उनका फिट होना मुश्किल मालूम दे रहा है। अगर मैक्सवेल इस सीरीज में अपनी टीम का हिस्सा नहीं बना पाते हैं, तो ऐसे में जोश फिलिप को मौका दिया जा सकता है।

जोश फिलिप ने ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए अब तक कुल 12 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 150 रन बनाए हैं। वो साल 2023 में टीम इंडिया के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज का भी हिस्सा थे, जहां पर उन्हें दो मैचों में खेलने का मौका मिला था। लेकिन महज 8 और 4 रनों के स्कोर पर आउट हो गए थे।

4 ऑलराउंडर और 5 गेंदबाजों को मिलेगा मौका?

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज में 4 ऑलराउंडर खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। इसमें कप्तान मिशेल मार्श के साथ ही शॉन एबॉट, मार्कस स्टोइनिस और जोश फिलिप को मौका मिल सकता है। हालांकि ग्लेन मैक्सवेल हाथ में हुए फ्रैक्चर की वजह से न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं।

लेकिन उम्मीद है कि भारत के खिलाफ होने वाली टी20 श्रृंखला तक अग वो रिकवर हो जाते हैं तो उन्हें मौका मिल सकता है। वहीं, गेंदबाजी की जिम्मेदारी ज़ेवियर बार्टलेट, बेन ड्वार्शियस, जोश हेज़लवुड, मैथ्यू कुह्नमैन और एडम ज़म्पा के हाथ में हो सकती है। जोश हेजलवुज और एडम जम्पा का रोल भारत के खिलाफ सीरीज को देखते हुए काफी अहम साबित हो सकता है।

Australia का संभावित स्क्वाड-

एलेक्स कैरी, टिम डेविड, ट्रैविस हेड, मिशेल ओवेन, जोश फिलिप, मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंगलिस, मिशेल मार्श (कप्तान), शॉन एबॉट, मार्कस स्टोइनिस, जोश फिलिप, ज़ेवियर बार्टलेट, बेन ड्वार्शियस, जोश हेज़लवुड, मैथ्यू कुह्नमैन, एडम ज़म्पा।

टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड-

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रवि बिश्नोई

डिसक्लेमर- ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट (Australia Team) और बीसीसीआई की ओर से अभी टीम का ऐलान नहीं किया गया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ चुनी गई 16 सदसस्यी ऑस्ट्रेलियाई टीम को ही, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड भारत दौरे पर भी भेजा जा सकता है। टीम इंडिया की संभावित टीम एक्सपर्ट्स की राय के आधार पर तैयार की गई है। दोनों में बदलाव पूरी तरह से संभव है। जल्द ही बोर्ड स्क्वाड का ऐलान कर सकती है।

टीम इंडिया और Australia के टी-20 सीरीज का पूरा शेड्यूल

मैचतारीखस्थान
पहला29 अक्टूबर, बुधवारमनुका ओवल, कैनबरा
दूसरा31 अक्टूबर, शुक्रवारमेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न
तीसरा02 नवंबर, रविवारबेलेरिव ओवल, होबार्ट
चौथा06 नवंबर, गुरुवारबिल पिपेन ओवल, गोल्ड कोस्ट
पांचवां08 नवंबर, शनिवारद गाबा, ब्रिस्बेन

ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज में रोहित शर्मा ही होंगे भारत के कप्तान, लेकिन गिल नहीं ये खिलाड़ी होगा उपकप्तान

Tagged:

team india ind vs aus india vs australia Australia team cricket news Cricket Australia
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज की शुरुआत 19 अक्टूबर से होने वाली है।

भारतीय टीम के टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं।