"हम कुछ नहीं कर सकते", टेस्ट सीरीज खत्म होने से पहले ही सहम गए ऑस्ट्रेलियाई कोच, लगातार 2 हार के बाद डाले हथियार

author-image
Lokesh Sharma
New Update
"हम कुछ नहीं कर सकते", टेस्ट सीरीज खत्म होने से पहले ही सहम गए ऑस्ट्रेलियाई कोच, लगातार 2 हार के बाद डाले हथियार

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचो की टेस्ट श्रृंखला खेली जा रही है। इस सीरीज में भारत की टीम ने दिल्ली टेस्ट जीतने के बाद 2-0 से कब्जा जमा लिया है। इन दोनो मैचो में भारत के गेंदबाजो ने कमाल का खेल दिखाया। जेडेजा और अश्विन ने पूरी कंगारू टीम की कमर तोड़ कर रख दी। कंगारूओ ने दोनों टेस्ट जीतने के हर भरकस प्रयास किए। लेकिन इन दोनों की जादुई गेंदबाजी के आगे मेंहमान टीम बीच मैदान पर घुंटने टेंकते हुए दिखाई दी।

पैट कमिंस एंड कम्पनी दूसरे मुकाबले को जीतने के लिए  मैदान पर हर संभव तैयारी के साथ उतरी थे। इस मुकाबले में वह इकलौते तेज गेंदबाज  के तौर पर टीम को लीड़ कर रहे थे। उनके अलावा वह प्लेइंग इलेवन में तीन स्पिनर गेंदबाजो के साथ मैदान पर उतरे थे। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया टीम के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने सीरीज खत्म होने से पहले ही हार मान ली है। दूसरे टेस्ट की हार से हताश एंड्रयू मैकडोनाल्ड (Andrew McDonald) ने तीसरे मैच से पहले घुटने टेकते हुए एक बड़ा बयान दिया है।

कंगारू टीम के मुख्य कोच ने सीरीज खत्म होने से पहले मानी हार

ग्राउंड स्टाफ द्वारा तैयार किए गए एसजीसी विकेट को देखकर फैसला करेंगे: मैकडॉनल्ड - Australia Head Coach Andrew Mcdonald in Hindi | Cricketnmore.com

कंगारू टीम को सीरीज में बुरी तरह से पिछड़ चुकी है। भारत के गेंदबाजो ने कंगारूओं को ऐसा दर्द दिया है। जिसे भुलाए जाने से भी कोई भुला नहीं पाएगा। इसी कड़ी में मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड (Andrew McDonald) ने तीसरा टेस्ट मैच शुरू होने से पहले हार मान ली है। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम को लताड़ते हुए एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि,

"हमारे खेले के तरीकों की आलोचना होगी और ऐसा होना भी चाहिए। हमने वाक्य में ही खराब खेल खेला है।  दिल्ली टेस्ट में दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर अगर आप कहते कि हमारी तैयारी अच्छी थी तो आपका नजरिया अलग होता। लेकिन तीसरे दिन पहले सेशन के अंदर जो हुआ उसे लेकर लोगों ने आलोचना करना शुरू कर दी और तीसरे दिन हम भारत की परीक्षा में विफल रहे।"

Andrew McDonald ने कंंगारूओं को लताड़ा

After Justin Langer's resignation, cricket Australia appoints Andrew McDonald as interim head coach/जस्टिन लैंगर की जगह एंड्रयू मैकडोनाल्ड को बनाया गया ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का ...

सीरीज सुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बेंगलूरू में जमकर अभ्यास किया था। उन्होंने भारत के स्पिनर गेंदबाजो से निपटने के लिए एक अलग तरीके की पिच भी बनवाई थी। जिसपर वह दिनभर अभ्यास किया करते थे। इसी बीच पूर्व कोच जस्टिन लेंगर के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम के कोच बने एंड्रयू मैकडोनाल्ड (Andrew McDonald) ने इन दोनों मैचो की हार का कारण खिलाड़ियों की खराब बल्लेबाजी को माना है। इस बीच उन्होंने अंत में कहा कि,

"मुझे लगता है कि टीम ने बेंगलुरू में काफी अच्छी तैयारी की इसलिए हमे इन दोनों हार को लेकर कोई बहाना नहीं बनाना चाहिए । कुछ खिलाड़ी अपनी परखी हुई रणनीति पर नहीं खरे उतरे जिसका खामियाजा उन्हें लगातार दूसरी शर्मनाक हार के साथ भुगतना पड़ा।"

बता दे कि भारत ऑस्ट्रलिया के बीच सीरीज का तीसरा मुकाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला 1 मार्च को खेला जाएगा।

ind vs aus australia cricket team Andrew Mcdonald Border gavaskar Trophy 2023