श्रीलंका में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, इन 12 खिलाड़ियों को मिला सुनहरा मौका
Published - 07 Jul 2025, 03:04 PM | Updated - 07 Jul 2025, 03:19 PM

Table of Contents
Australia team: श्रीलंका को इस बार भारत के साथ टी20 विश्व कप 2026 की मेजबानी का अधिकार मिला है। यह आयोजन अगले साल फरवरी में होने जा रहा है। इतना ही नहीं, श्रीलंका को इस महिला वनडे विश्व कप के लिए तटस्थ स्थल के रूप में भी चुना गया है।
लेकिन इन दोनों टूर्नामेंट से पहले यहां एक बड़ा क्रिकेट आयोजन होने जा रहा है। इसके लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट (Australia team) ने अपनी चार टीमों का ऐलान कर दिया है। जी हां, आपने सही सुना, चार टीमें। अब मामला क्या है, आइए आपको विस्तार से बताते हैं...?
श्रीलंका में होने वाले टूर्नामेंट के लिए Australia team का ऐलान
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट (Australia team) ने इंडोर वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम ऐलान किया है। पुरुष और महिला क्रिकेट विश्व कप से पहले श्रीलंका में इंडोर क्रिकेट विश्व कप का आयोजन होने जा रहा है। आपको बता दें कि श्रीलंका ने 2024 में मास्टर्स वर्ल्ड सीरीज का बेहद सफल आयोजन किया था, जिसमें 41 राष्ट्रीय टीमों ने हिस्सा लिया था।
इस आयोजन में 35 साल से ऊपर के खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं। इस आयोजन के सफल आयोजन के बाद श्रीलंका को इंडोर विश्व कप के लिए मौका मिला है। WICF यानी वर्ल्ड इंडोर क्रिकेट फेडरेशन ने इसकी पुष्टि की है।
विराट कोहली के भतीजे की धमाकेदार एंट्री, IPL 2026 से पहले इस टीम ने किया साइन
27 सितंबर से शुरू होगा आयोजन
जानकारी के लिए बता दें कि इंदौर क्रिकेट विश्व कप 27 सितंबर से 4 अक्टूबर तक कोलंबो में होने जा रहा है। इस दौरान चार श्रेणियों की टीमें भाग लेंगी। पुरुष, महिला, 22 वर्ष से कम आयु के पुरूष क्रिकेटर और महिला क्रिकेटर (अंडर 22 टीम) भाग लेंगी। अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Australia team) ने इस आयोजन के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है।
हर टीम में 12 खिलाड़ियों को मौका मिलेगा
ऑस्ट्रेलिया (Australia team ) क्रिकेट ने वर्ल्ड इंदौर क्रिकेट कप के लिए चार टीमों का चयन किया है। आपको बता दें कि चारों टीमों में 12-12 खिलाड़ियों को जगह मिली है। इसके साथ ही कोच और सपोर्ट स्टाफ ने भी जगह बनाई है।
अगर पुरुष टीम की कप्तानी की बात करें तो मैथ्यू फ्लोरेस को चुना गया है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने महिला टीम के लिए निकोल मार्टिन को चुना है। अंडर 19 पुरुष टीम के कप्तान की बात करें तो जे नूरबर्गन को कप्तान बनाया गया है। ग्रेस पूल को अंडर 22 महिला टीम का नेतृत्व करने का मौका मिला है।
श्रीलंका में होने वाले 2025 इंडोर क्रिकेट विश्व कप के लिए Australia team
पुरुष टीम मैथ्यू फ्लोरोस (ACT) (कप्तान), जस्टिन पर्किन्स (VIC), टिममी फ्लोरोस (ACT), जेमी डायनर (SA), राइस डियरनेस (QLD), ब्रॉक विंकलर (ACT), कीरन पर्किन्स (VIC), ल्यूक रयान (ACT), एडम मैकडरमॉट (QLD), टायलर हेस (ACT), कैमरून बुलार्ड (SA), सैम ड्वायर (ACT)
कोच: ब्रेंटन ब्रायन
मैनेजर: टोनी पैनेकासियो
सहायक कोच: विनेश बेनेट
ट्रेनर: फिल ग्राज़ियानो
महिला टीम
निकोल मार्टिन (VIC) (कप्तान), मेगन डिक्सन (QLD), सामंथा डिक्सन (QLD), नीशा इल्स (SA), चेल्सी गान (QLD), एमिली वैलेंस (SA), एशले डोबल (QLD), डुलेन योहे (QLD), काइली रैट्रे (SA), रिक्की-ली रिमिंगटन (QLD), कोर्टनी हेविट (QLD), तायला ग्रेगरी (SA)।
कोच: बिली फ्लोरोस
मैनेजर: मालेह हैरिस
ट्रेनर: एमिली बुश
अंडर 22 पुरुष टीम
जे नूरबर्गेन (NSW) (कप्तान), एथन बेन्सन (WA), पॉल ड्रेहेम (QLD), ल्यूक मीक (NSW), जूड कियर्नी (QLD), लैचलन कैंपबेल (NSW)
,क्रूज़ हार्बर-कॉनेल (WA),कोबी फिट्ज़गेराल्ड (QLD),नाथन केर (ACT),डेमियन गिल्ड (NSW), जोश स्मिथ (VIC), ब्लेक नूरबर्गेन (NSW)
कोच: रॉब बोइसटन
मैनेजर: सैम ब्राइट
सहायक। कोच: विनेश बेनेट
प्रशिक्षक: ब्लेक स्मूथी
अंडर 22 महिला टीम
ग्रेस पूली (एनएसडब्ल्यू) (सी), अलाना ग्रेगरी (एसए), हेली लैंडी (वीआईसी), एला हार्वे (क्यूएलडी), सिंथिया कॉगलन (एनएसडब्ल्यू), कीली स्टोन (एसए), टेने क्रैफोर्ड (डब्ल्यूए), एलिस हार्ट (क्यूएलडी), जैस्मीन अर्ल (एसए), टायरा कूपर (एनएसडब्ल्यू), गैबी लॉकवुड (क्यूएलडी), रितुजा तालेकर (वीआईसी)।
कोच: सिंडी क्रॉस
प्रबंधक: टॉमी होल्ट
प्रशिक्षक: सैंडी बेनेट
IPL 2025 में 627 रन बनाने का इस खिलाड़ी को मिला इनाम, इस दौरे के लिए बनाया गया टीम का कप्तान
Tagged:
Australia team Sri Lanka T20 World Cup 2026 2025 Indoor Cricket World Cupऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर