ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज समाप्ति की ओर, अब अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया आई सामने, गिल, पंत, साई, सिराज.....

Published - 06 Nov 2025, 10:06 AM | Updated - 06 Nov 2025, 10:08 AM

Team India

Team India: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज अब अपनी समाप्ति की ओर बढ़ रही है। 6 नवंबर को मेहमान टीम का सामना गोल्ट कोस्टा कंगारुओं से होगा और 8 नवंबर को सीरीज का अंतिम मैच खेला जाएगा। इसी बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए स्क्वाड का ऐलान कर दिया है।

बोर्ड ने स्क्वाड में शुभमन गिल, ऋषभ पंत, साईं सुदर्शन और मोहम्मद सिराज समेत कई धाकड़ खिलाड़ियों को शामिल किया है। बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज समाप्ति के बाद भारतीय टीम (Team India) तुरंत स्वदेश लौट आएगी, ताकि वह साउथ अफ्रीका से होने वाली दो मैच की सीरीज से पहले तैयारियां कर सके।

शुभमन कप्तान, पंत को बनाया उप कप्तान

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने कप्तान शुभमन गिल को बनाया है। यह दूसरा मौका होगा, जब गिल भारतीय सरजमीं पर टेस्ट टीम (Team India) की बागडोर संभालते नजर आएंगे। हालांकि, इससे पहले गिल भारत के लिए सात टेस्ट में कप्तानी कर चुके हैं, जिसमें से चार उन्होंने जीते हैं।

वहीं, गिल के अलावा उप कप्तान ऋषभ पंत की भी टीम (Team India) में तीन महीने बाद वापसी हुई है। पंत इंग्लैंड दौरे पर चोटिल हो गए थे। लेकिन तीन महीने क्रिकेट एक्शन से दूर रहने के बाद वह धमाकेदार वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

साईं-सिराज को भी मिली जगह

तमिलनाडु के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले बाएं हाथ के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज साईं सुदर्शन पर भारतीय चयन समिति ने एक बार फिर भरोसा जताया है। साईं भारत (Team India) के लिए अभी तक 5 टेस्ट खेल चुके हैं, जिसकी 9 पारियों में उन्होंने 30.33 की औसत से 273 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं।

दूसरी ओर मोहम्मद सिराज को भी दल में शामिल किया गया है। सिराज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ काफी जबरदस्त गेंदबाजी की थी, जिसके कारण अगरकर एंड कंपनी ने उनपर एक बार फिर भारतीय सरजमीं पर दमदार प्रदर्शन का भरोसा जताया है।

अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान, अगरकर ने इन 2 खिलाड़ियों को बेमतलब निकाला

कब खेली जाएगी सीरीज?

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का आगाज इसी महीने होने वाला है। सीरीज का पहला टेस्ट 14-18 नवंबर तक कोलकाता के ऐतिहासिक मैदान ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। यहां पर भारत (Team India) स्पिन फ्रेंडली पिच बना सकता है, ताकि वह प्रोटियाज बल्लेबाजों को फिरकी के जाल में फंसा सके।

इसके बाद दूसरा टेस्ट 22-26 नवंबर तक गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें कि, यह पहला मौका है, जब बरसापारा स्टेडियम में कोई टेस्ट मैच खेला जा रहा है। यह इस मैदान और फैंस के लिए एक ऐतिहासिक पल रहने वाला है।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टेस्ट Team India:

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर) (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आकाश दीप।

एशेज सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दोनों टीमों का हुआ ऐलान, स्मिथ, स्टोक्स, रूट, हेड, ब्रूक, स्टार्क, आर्चर, ग्रीन.....

Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

शुभमन गिल को टेस्ट सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया है।

ऋषभ पंत को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है।

दूसरा टेस्ट मैच 22 नवंबर से गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां यह पहला टेस्ट मैच होगा।