New Update
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/Untitled-design-2024-09-26T151009.125.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Border Gavaskar Trophy 2024-25 : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच साल के आखिर में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। दोनों टीमों के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होगी। भारत ने ऑस्ट्रेलिया से यह सीरीज लगातार दो बार जीती है और अब उसकी नजर हैट्रिक पर होगी।
ऑस्ट्रेलिया भी इस सीरीज को जीतने की पूरी कोशिश करेगा। लेकिन बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया ने खेलना शुरू कर दिया है। इस बात को पूर्व दिग्गज पाकिस्तानी खिलाड़ी ने भी माना है। आइए आपको बताते हैं क्या है मामला?
दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई धरती पर होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy 2024-25 )सीरीज में कंगारू कप्तान पैट कमिंस का फोकस ऋषभ पंत को रोकने पर है। पैट कमिंस ने कहा है कि कंगारू टीम का फोकस पंत को रोकने पर रहेगा। कमिंस का कहना है कि ऋषभ पंत एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने पिछली कुछ सीरीज में बड़ा प्रभाव डाला है और हमें उन्हें शांत रखने की कोशिश करनी होगी।
हर टीम में एक या दो खिलाड़ी होते हैं, जो कभी भी मैच का रुख बदल सकते हैं। आप जानते हैं, हमारे पास ट्रैविस हेड और मिशेल मार्श जैसे खिलाड़ी हैं। मुझे लगता है कि वह भी इन खिलाड़ियों की तरह आक्रामक हो रहे हैं, इसलिए अगर आप थोड़ी सी भी गलती करते हैं, तो वह इसकी भरपाई करने के लिए तैयार रहेंगे।
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy 2024-25 ) से पहले कमिंस के बयान से साफ पता चलता है कि उन्होंने माइंड गेम खेलना शुरू कर दिया है। पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी बासित अली का भी मानना है कि ऑस्ट्रेलिया माइंड गेम खेल रहा है। बासित ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'वे माइंड गेम खेल रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया को जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, रोहित शर्मा और विराट कोहली से डर लगेगा। पंत ने हाल ही में रन बनाए हैं। वे माइंड गेम खेल रहे हैं। वे पंत को निशाना बनाने की कोशिश कर रहे हैं। यह उनकी मानसिकता है। वे दिखा कुछ और रहे हैं और सोच कुछ और रहे हैं।
बता दें कि पिछली टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया की हार का कारण बने थे। इसलिए ऑस्ट्रेलिया उन पर निशाना साधने जा रहा है। बासित अली की बात करें तो कंगारू खिलाड़ी इस तरह से माइंड गेम खेलने के लिए काफी मशहूर हैं। वह अक्सर अपने माइंड गेम से विपक्षी टीम को मात देते हैं। साथ ही उनका फोकस सिर्फ पंत पर ही नहीं बल्कि सभी भारतीय खिलाड़ियों पर रहने वाला है।
ये भी पढ़ें : अर्शदीप या खलील नहीं, बल्कि यह गेंदबाज बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में करेगा डेब्यू