ICC Ranking: भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) को अपने ही घर में ऑस्ट्रेलिया के हाथों वनडे सीरीज से हाथ धोना पड़ा है। 3 मैचों की इस शृंखला में टीम इंडिया को पहला मुकाबला जीतने के बाद 2 लगातार शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद आईसीसी की ओर से भी भारतीय टीम को तगड़ा झटका दिया गया है। दरअसल, 22 मार्च को खेले गए आखिरी वनडे से पहले आईसीसी ODI रैंकिंग में भारत शीर्ष स्थान पर काबिज था। लेकिन अब नंबर-1 का ताज किसी और टीम के सिर पर सज चुका है।
ODI रैंकिंग में यह टीम बनी नंबर-1
4 साल के लंबे अंतराल के बाद टीम इंडिया (Team India) को अपने घर में सीरीज हार का सामना करना पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत वनडे इकाई के सामने भारत अपनी साख बचाने में कामयाब नहीं हो पाया। पहले वनडे में गिरते-पड़ते जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया को लगातार 2 मुकाबलों में करारी हार का सामना करना पड़ा है। जिसका नतीजा यह हुआ है कि वनडे रैंकिंग में नंबर-1 रहने वाली टीम इंडिया अब दूसरे स्थान पर खिसक गई है।
जबकि शीर्ष स्थान पर और कोई नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया ही काबिज हो चुकी है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के नाम 113 अंक ही है। लेकिन कम मैच में बराबर अंक होने के कारण आईसीसी की ओर से ऑस्ट्रेलिया को नंबर-1 घोषित कर दिया गया है। इसके बाद न्यूज़ीलैंड, इंग्लैंड और पाकिस्तान क्रमश: तीसरे, चौथे और पांचवे स्थान पर काबिज है।
21 रन से Team India को मिली हार
अंत में बात की जाए भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया आखिरी वनडे की तो चेन्नई में खेले गए इस मुकाबले में स्टीव स्मिथ की ओर से टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। जहां उनकी टीम ने 270 रन का लक्ष्य निर्धारित किया था। जिसके जवाब में टीम इंडिया एक धाकड़ शुरुआत के बाद मिडल ओवर में बुरी तरह लड़खड़ा कर सिर्फ 248 रन पर सिमट कर रह गई। इस दौरान विराट कोहली के 54 रन के अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाया। गौरतलब है कि यह आईपीएल से पहले भारतीय टीम (Team India) का आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला था।
यह भी पढ़ें - VIDEO: विराट ने आधी पिच पर खड़े होकर दिया धोखा, तो RUN-OUT होने के बाद अक्षर पटेल ने जमकर दी गालियां