IND vs AUS: 4 स्पिनर लेकर भारत आएगा ऑस्ट्रेलिया, मैच विनर खिलाड़ी हुआ बाहर, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए हुआ टीम का ऐलान

author-image
Rahil Sayed
New Update
IND vs AUS: 4 स्पिनर लेकर भारत आएगा ऑस्ट्रेलिया, मैच विनर खिलाड़ी हुआ बाहर, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए हुआ टीम का ऐलान

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 4 मैचों की रोमांचक टेस्ट सीरीज़ का आगाज़ फरवरी में होने वाला है. जिसकी मेज़बानी 6 साल के लंबे अंतराल के बाद भारत कर रहा है. इसी को लेकर फैंस भी काफी ज़्यादा उत्साहित हैं.

इस श्रृंखला को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के नाम से भी जाना जाता है. वहीं अब ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने इस रोचक टेस्ट सीरीज़ के लिए अपनी 18 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है. जिसमें पैट कमिंस टीम की आगुआई करते हुए नज़र आएंगे. जबकि स्टार बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ उनके डिप्युटी की भूमिका निभाएंगे.

IND vs AUS: भारत के खिलाफ यह दिग्गज खिलाड़ी आएंगे नज़र

IND vs AUS 2023 Test Series: Australia 18 men's squad

आपको बता दें कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (IND vs AUS) के लिए ऑस्ट्रेलिया द्वारा एलान किए गए 18 सदस्यीय दल में दिग्गज और अनुभवी खिलाड़ी जैसे पैट कमिंस, स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, जोश हेज़लवुड को शामिल किया गया है. यह ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत को उनकी सरज़मीं पर अच्छी टक्कर दे सकती है. इस ऑस्ट्रेलियाई दल में एक से बढ़कर एक गेंदबाज़ और बल्लेबाज़ मौजूद है. जो आगामी टेस्ट सीरीज़ में टीम इंडिया के नाक में दम कर सकता.

ऑस्ट्रेलिया की ओर से जारी की गई टीम में सबसे उल्लेखनीय बात ये है कि डेविड वॉर्नर वापसी कर रहे हैं. वहीं विकेटकीपिंग की ज़िम्मेदारी एलेक्स केरी की कन्धों पर होगी. इसके अलावा अनुभवी ऑफ स्पिनर नाथन लायन कंगारुओं के लिए भारतीय पिचों पर कारगर साबित हो सकते हैं. वह तीसरे-चौथे दिन पिच पर पड़ी दरारों का अच्छे तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं.

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का 18 सदस्यीय दल

Australia Cricket Team

पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ (उप कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेज़लवुड, ट्रेविस हेड, उसमान ख्वाजा, मार्नस लबुशेन, नाथन लायन, लांस मोरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेप्सन और डेविड वॉर्नर.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज़ का शेड्यूल

IND vs AUS: 2023 Border gavaskar trophy

1) भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, पहला टेस्ट, 9 फरवरी ( नागपुर)

2) भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, दूसरा टेस्ट, 17 फरवरी, (दिल्ली)

3) भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, तीसरा टेस्ट, 1 मार्च (धर्मशाला)

4) भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, चौथा टेस्ट, 9 मार्च, (अहमदाबाद)

यह भी पढ़े: पृथ्वी शॉ का रणजी में आया तूफ़ान, 44 चौके और 3 छक्कों की मदद से बैजबॉल अंदाज में जड़ डाला तिहरा शतक

indian cricket team ind vs aus australia cricket team IND vs AUS 2023 Border gavaskar Trophy 2023 IND vs AUS Test Series 2023