IND vs AUS: दूसरे ODI में टीम इंडिया के दुश्मन को एंट्री देंगे स्टीव स्मिथ! इस प्लेइंग-XI के साथ उतर सकती है ऑस्ट्रेलिया

author-image
Pankaj Kumar
New Update
IND vs AUS: दूसरे ODI में होगी टीम इंडिया के दुश्मन की एंट्री! इस प्लेइंग-XI के साथ उतर सकती है ऑस्ट्रेलिया

IND vs AUS: टेस्ट सीरीज 2-1 से हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए 3 मैचों की सीरीज के पहले मैच में भी करारी हार का सामना करना पड़ा है. मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआत को अच्छी की थी लेकिन 20 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी भारतीय गेंदबाजों के सामने बिखर गई. मिचेल मार्श (81 रन) छोड़कर कोई भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज टीम इंडिया के गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका.

188 रन पर सिमटने वाली ऑस्ट्रेलिया को भारत ने के एल राहुल के नाबाद 75 और रविंद्र जडेजा के नाबाद 45 रन और छठे विकेट के लिए इन दोनों के बीच हुई छठे विकेट के लिए 108 रनों की साझेदारी के दम पर 5 विकेट से हरा दिया. हार के बाद दूसरे वनडे के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI में बदलाव संभव है.

मिचेल मार्श के साथ ओपन करेगा ये खिलाड़ी

David Warner eager to play in PSL

पहले वनडे में बतौर ओपनर तो मिचेल मार्श सफल रहे लेकिन उनके साथ आए ट्रेविस हेड सिर्फ 5 रन बनाकर सिराज की गेंद पर आउट हो गए. हेड का पत्ता दूसरे वनडे में कट सकता है और नियमित ओपनर डेविड वार्नर को टीम में शामिल करते हुए ओपनिंग की जिम्मेदारी दी जा सकती है.

मध्यक्रम में बदलाव नहीं

Steve Smith स्टीव स्मिथ

तीसरे नंबर पर कप्तान स्टीव स्मिथ बल्लेबाजी के लिए आएंगे जबकि चौथे नंबर मार्नस लाबुशेन का आएंगे. पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए जोश इंग्लिश को भेजा जाएगा. ये तीनों ही बल्लेबाज पीछले मैच में कुछ खास नहीं कर पाए थे लेकिन दूसरे मैच में इनके प्लेइंग XI से बाहर होने की कोई संभावना नहीं है.

ग्रीन, मैक्सवेल और स्टोइनिस से उम्मीद

Marcus Stoinis मार्क्स स्टोइनिस

ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग XI को कैमरन ग्रीन, मैक्सवेल और स्टोइनिस मजबूती देते हैं. ये तीनों खिलाड़ी अपनी तूफानी बल्लेबाजी के साथ बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर मैच ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में पलटने की क्षमता रखते हैं. इसलिए दूसरे वनडे में भी ग्रीन, मैक्सवेल और स्टोइनिस का खेलना तय है.

एक स्पिनर के साथ उतरेंगे कंगारु

Adam Zampa एडम जांपा

तेज गेंदबाजी ऑस्ट्रेलिया की ताकत है. पहले वनडे में 83 पर 5 विकेट गिराकर टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों ने ही मुश्किल में डाला था. इसलिए पहले वनडे की तरह दूसरे वनडे में भी मिचेल स्टार्क और शीन एबॉट ही तेज गेंदबाजी की कमान संभालेंगे. जांपा एकमात्र प्लेइंग में एकमात्र स्पिनर होंगे.

ऑस्ट्रेलिया संभावित प्लेइंग XI

डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिश, कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्क्स स्टोइनिस, मिचेल स्टार्क, शीन एबॉट, एडम जांपा

ये भी पढ़ें- VIDEO: विलियमसन के दोहरे शतक का कायल हुआ लंकाई गेंदबाज, तो ड्रेसिंग रूम में बजी तालियां, खास अंदाज में केन ने मनाया जश्न

david warner ind vs aus