8 हजार रन बनाने वाला बाहर, तो इस छुपे रुस्तम को मौका देगी ऑस्ट्रेलिया, WTC फाइनल में ये 11 खिलाड़ी तोड़ेंगे टीम इंडिया का घमंड

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Australia Predicted Playing XI against India in WTC Final

WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2023) का इंतजार बड़ी बेसब्री से किया जा रहा है. अब इंतजार की यह घड़ियां चंद दिनों बाद खत्म हो जाएगा. जहां भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. इस टेस्ट के लिए दोनों टीमें इंग्लैंड के ओवल में जमकर नेट अभ्यास कर रही है.

तो चलिए इस मैच से पहले जान लेते हैं कि भारत के खिलाफ कप्तान पैट कमिंस किन-11 खिलाड़ियों के मैदान पर उतर सकते हैं जो रोहित शर्मा एंड कंपनी के लिए मुसीबत खड़ा कर सकते हैं.चलिए जानते हैं इस रिपोर्ट में...

पैट कमिंस भारत के खिलाफ बिछाएंगे जाल

Pat Cummins Said Australia has Better Bowlers Then India

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) को भारत में BGT टॉफी में टीम इंडिया से हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन इस बार कमिंस कोई चूक नहीं करना चाहेंगे. इसलिए वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2023) में टीम इंडिया के खिलाफ बेस्ट प्लेइंग-11 को  उतार सकते हैं.

भारत के खिलाफ ट्रैविस हेड और उस्मान ख्वाजा को पारी की शुरूआत करते हुए देखा जा सकता है. दोनों खिलाड़ी अच्छी फॉर्म में है. उस्मान ख्वाजा ने अपने लास्ट मैच में भारत के खिलाफ शतक जड़ा था. जबकि मिडिल ऑर्डर में मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी ऑस्ट्रेलिया के बड़ी जिम्मेदारी निभा सकते हैं. जबकि कैमरून ग्रीन को बतौर ऑलराउंडर शामिल किया जा सकता है.

WTC Final: ऑस्ट्रेलिया भारत के 4 पेसर का करेगी इस्तेमाल

publive-image

ऑस्ट्रेलियाई टीम जानती है कि भारत के पास लंबा बैटिंग लाइनअप है. कंगारू टीम का हार का कारण बन सकता है. लेकिन कप्तान इस बात को भलीभाती जानते हैं. इसलिए टीम इंडिया के बल्लेबाजो खामौश रखने के लिए 4 तेज गेंदबाजों का इस्तेमाल कर सकते हैं.

जिसमें मिचेल स्टार्क, जोश हेजलबुड और स्कॉट बोलैंड को चुना जा सकता है. ये खिलाड़ी 140- 145 किलोमीटर प्रति रफ्तार से गेंदबाजी करने की क्षमता रखते हैं और इंग्लैंड की फॉस्ट पिचों पर भारतीय बल्लेबाजों के लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं.जबकि कप्तान पैट कमिंस भी बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक है.

वहीं स्पिन गेंदबाजी की जिम्मां नॉथन लॉयन को दिया जा सकता है. वह अपनी फिरकी जाल में बड़े से बड़े बल्लेबाज को फंसाने में माहिर है. लॉयन ने BGT टॉफी में भारतीय बल्लेबाजों की नाक में दम कर दिया था. ऐसे में वह इस टेस्ट में भी कारगर साबित हो सकते हैं.

भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-XI: ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), जोश हेजलबुड, स्कॉट बोलैंड नॉथन लॉयन.

यह भी पढ़े: वेस्टइंडीज के खिलाफ ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया, अजिंक्य रहाणे, विजय शंकर, और शिवम दुबे को बड़ा मौका

pat cummins IND vs AUS 2023 WTC 2023