WTC फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-XI का हुआ ऐलान, पैट कमिंस ने इन 5 खतरनाक गेंदबाजों को किया शामिल
Published - 06 Jun 2023, 12:26 PM

Table of Contents
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में एक-दूसरे का सामना करने के लिए तैयार हैं। 7 जून से दोनों टीमों के बीच पांच दिवसीय यह टेस्ट मुकाबला खेला जाएगा। लंदन के द ओवल स्टेडियम को इस मैच (IND vs AUS) की मेजबानी की जिम्मेदारी दी गई है। ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी पैट कमिंस करेंगे, जबकि रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम की कमान संभालेंगे। ऐसे में चलिए डब्ल्यूटीसी फाइनल 2023 से पहले ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर डालते हैं।
IND vs AUS मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए ये खिलाड़ी कर सकते हैं ओपनिंग
भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) की ओर से ओपनिंग करने के लिए डेविड वॉर्नर आ सकते हैं। वह ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के अनुभवी सलामी बल्लेबाज हैं। हालांकि, भारत के साथ खेली गई टेस्ट सीरीज में उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था। वहीं, आईपीएल 2023 में भी वह कुछ खास नहीं कर सके थे।
ऐसे में उनका लक्ष्य धमाकेदार वापसी करने का होगा। कंगारू टीम के लिए दूसरे सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा होंगे। 2023 में उस्मान ख्वाजा की बल्लेबाजी कमाल की रही है। 5 मुकाबलों में उन्होंने 75.42 की औसत से 528 रन बनाए हैं। जिसमें दो शतक और दो अर्धशतक शामिल है।
यह भी पढ़ें: WTC फाइनल में रोहित शर्मा से गद्दारी करेगा ये खिलाड़ी, टीम इंडिया को हराने के लिए लगाएगा एड़ी चोटी का जोड़
IND vs AUS में ऐसा हो सकता है ऑस्ट्रेलिया का मिडिल ऑर्डर
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए मार्नस लाबुशेन आ सकते हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 8 मुकाबलों में दो अर्धशतक की मदद से 323 रन बनाए हैं। धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं। 5 टेस्ट मैच में शतक जड़ते हुए इस बल्लेबाज ने 249 रन ठोके हैं।
वह भारत (IND vs AUS) के खिलाफ मैच में टीम के लिए अहम बल्लेबाज साबित होंगे। ऑस्ट्रेलिया के लिए मध्यक्रम में एक और दमदार बल्लेबाज ट्रैविस हेड होंगे। इस साल वह शानदार लय में नजर आ रहे हैं। वहीं, फिनिशर की भूमिका विकेटकीपर-बल्लेबाज एलेक्स कैरी और कैमरून ग्रीन निभा सकते हैं। कैमरून ऑस्ट्रेलिया के लिए ऑलराउंडर खिलाड़ी होंगे।
ऑस्ट्रेलिया का गेंदबाजी विभाग
आखिरी में बात करें ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के गेंदबाजी विभाग की तो नाथन लियोन को स्पिनर के तौर पर प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। भारत के साथ हुई टेस्ट सीरीज में नाथन ने कातिलाना गेंदबाजी की थी। कप्तान पैट कमिंस टीम के लिए तेज गेंदबाजी की भूमिका निभाएंगे।
साल 2023 में तीन मैच खेलते हुए उन्होंने सात विकेट झटकाई है। मिचेल स्टार्क भारत (IND vs AUS) के WTC Final मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए एक महत्वपूर्ण तेज गेंदबाज होंगे। जोस हेजलवूड के चोटिल हो जाने के बाद कंगारू टीम के पास तेज गेंदबाजी के लिए स्कॉट बॉलैंड के विकल्प होगा। इनके अलावा कैमरून ग्रीन भी गेंदबाजी करते दिखाई देंगे।
यह भी पढ़ें: VIDEO: कामयाबी मिलते ही शुभमन गिल ने सारा तेंदुलकर को दिया धोखा, अब इस खूबसूरत हसीना के साथ लड़ा रहे हैं इश्क
Tagged:
indian cricket team WTC Final 2023 ind vs aus pat cummins australia cricket team ICC WTC Final