टीम इंडिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन हुई फाइनल, मार्श (कप्तान), हेड, शॉर्ट, डेविड, कैरी...
Published - 03 Oct 2025, 05:01 PM | Updated - 03 Oct 2025, 05:04 PM

ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन लगभग तय कर ली है। मिशेल मार्श टीम की कमान संभालते दिखेंगे, जो ताकत और संतुलत दोनों लाएंगे।
टीम में ट्रैविस हेड, मैट शॉर्ट और टिम डेविड जैसे विस्फोटक बल्लेबाजों को भी शामिल किया जा सकता है। जबकि एलेक्स कैरी अपनी विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी कौशल से टीम में गहराई बढ़ाने का काम कर सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया भारतीय टीम (Team India) के खिलाफ एक जबरदस्त मुकाबले के लिए तैयार दिख रही है।
Team India के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग XI
ऑस्ट्रेलियाई टीम फिलहाल न्यूजलैंड के साथ टी20 सीरिज खेल रही है। फिर इसी महीने भारतीय टीम (Team India) कंगारुओं की धरती पर क्रिकेट खेलने के लिए जाने वाली हैं। ऐसे में वहां होने वाले टी20 सीरीज के लिए मेजबान ऑस्ट्रेलियाने भी अपनी टीम लगभग तैयार कर ली है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा तो नहीं हुई है लेकिन एक्सपर्ट्स का कहना है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ खेल रहा ऑस्ट्रेलिया का दल ही टीम इंडिया (Team India) की तैयारियों की भी परीक्षा लेगा। ऐसे में कहा जा सकता है कि मिचेल मार्श ही टीम इंडिया के खिलाफ भी कंगारू टीम की अगुवाई करते दिखेंगे।
भारत (Team India) के खिलाफ एक मजबूत टीम तैयार करने को लेकर ऑस्ट्रेलिया ऐसा कॉम्बिनेशन बना रही होगी जो भारतीय स्पिनरों की काट खोज सके और बुमराह के यार्कर को झेल सके। इसके साथ टीम को ट्रेविस हेड और मैथ्यू शॉर्ट जैसे विस्फोटक बल्लेबाजों की जरूरत होगी। वहीं फिनिशर के तौर पर टिम डेविड और एलेक्स कैरी की भूमिका भी अहम होगी।
बल्लेबाजी में आक्रामक दमखम
ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी लाइन-अप बेहद मजबूत और आक्रामक मानी जा रही है। ट्रेविस हेड पावरप्ले में ताबड़तोड़ शुरुआत देने के लिए जाने जाते हैं। कप्तान मिचेल मार्श खुद मिडिल ऑर्डर में टीम की रीढ़ की हड्डी साबित होंगे। मैथ्यू शॉर्ट और टिम डेविड जैसे बल्लेबाज किसी भी गेंदबाजी अटैक को तहस-नहस करने की काबिलियत रखते हैं।
विकेटकीपर एलेक्स कैरी बल्लेबाजी में स्थिरता और अनुभव देंगे, जबकि ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस फिनिशिंग रोल में बड़ा योगदान दे सकते हैं। यह बल्लेबाजी क्रम भारत के गेंदबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण साबित होगा।
गेंदबाजी में संतुलन और धार
ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी इकाई हमेशा से ही संतुलित रहती है। टीम में जोश हेजलवुड और सीन एबॉट जैसे तेज गेंदबाज की मौजूदगी हो सकती है, जो शुरुआती ओवरों में स्विंग और बाउंस से भारतीय बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं। वहीं जेवियर बार्टलेट और मिचेल ओवेन भी मिडिल ओवरों में प्रभाव डालने की क्षमता रखते हैं।
तेज गेंदबाजी से इतर, स्पिन विभाग में एडम जम्पा का नाम सबसे अहम है। जम्पा का भारतीय टीम (Team India) के खिलाफ प्रदर्शन हमेशा शानदार रहा है और वह इस सीरीज में भी निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं।
टी20 सीरीज के लिए संभावित ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग XI
ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, टिम डेविड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, मिशेल ओवेन, जेवियर बार्टलेट, सीन एबॉट, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड
Disclaimer: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ खेले जाने वाले टी20 सीरीज के लिए अभी ऑफिशियल टीम की घोषणा नहीं की है। यह संभावित प्लेइंग इलेवन मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार हैं। CA हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें- टी20 सीरीज खेलने ऑस्ट्रेलिया जाने वाली 16 सदस्यीय टीम इंडिया हुई स्पष्ट, जायसवाल-अय्यर-सिराज की वापसी