भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा मैच कोलकत्ता में खेला गया था. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के युवा गेंदबाज़ केन रिचर्डसन अपनी पीठ पर एक चिप लगाए हुए थे. इस पर जब कमेंटेटर ने इस पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान माइकल क्लार्क से बात की तो उन्होंने बताया कि क्यों ऑस्ट्रलियाई खिलाड़ी पीठ पर चिप लगाए हुए हैं.
ये चिप जीपीएस ट्रैकर हैं
माइकल क्लार्क ने इस पर बात करते हुए बताया कि ये चिप एक जीपीएस ट्रैकर डिवाइस है। जिसकी मदद से ऑस्ट्रलियाई टीम के फिटनेस कोच, खिलाड़ियो की फिटनेस, उनकी ताकत, वातावरण से उनके शरीर पर पड़ने वाले प्रभावों पर निगरानी रख सकते हैं.
जानिए कैसे काम करती है चिप
क्लार्क ने इसके काम करने तरीके को बताते हुए कहा कि ये जीपीएस ट्रैकर डिवाइस खिलाडियों की हार्ट बीट को गिनता है. इस दौरान खिलाड़ी ने मैच के दौरान कितने कदम चले, कितनी दूरी चली है ये सब बताता हैं. इस चिप पर टीम के फिटनेस कोच नज़र रखते हैं.
जिसके बाद वो ये निर्णय लेते है कि किस खिलाड़ी को कितनी एनर्जी ड्रिंक की जरूरत है. इस दौरान किस खिलाड़ी को अब थोड़े आराम की जरूरत हैं . ये चिप खिलाड़ियों पर मौसम को लेकर पड़ने वाले प्रभाव के बारें में भी बताती हैं.
अन्य खेलो में भी होता है प्रयोग
इस जीपीएस ट्रैकर का प्रयोग फुटबाल और हॉकी के खिलाड़ी भी करते हैं. इस जीपीएस ट्रैकर का प्रयोग ऑस्ट्रलियाई खिलाड़ी 2007 से कर रहें हैं. इस चिप का प्रयोग सबसे ज्यादा फुटबॉल और हॉकी के लिए किया जाता हैं.
भारतीय खिलाड़ी भी खुद को फिट रखने के लिए इस समय नई-नई तकनीक का प्रयोग कर रहें हैं. लेकिन अभी तक उन्होंने इस चिप का प्रयोग नही किया हैं.
काम नही आई चिप
चिप के प्रयोग के बाद भी ऑस्ट्रेलिया टीम मैच में कुछ खास नही कर पाई और उसे हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया ये मैच 50 रन से हार गई. भारत ने इससे पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 251 रन का स्कोर खड़ा किया था. भारत की तरफ से कोहली ने 92 और रहाणे ने 55 रन की पारी खेली थी.
वही ऑस्ट्रेलिया की टीम भुवी और कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाज़ी के आगे सिर्फ 202 रन बना के आउट हो गए. भुवी और कुलदीप यादव ने 3-3 विकेट हासिल किये.इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली हैं.