ऑस्ट्रेलिया ने चुनी ODI की बेस्ट प्लेइंग XI, भारत के इन 5 धुरंधरों को दी जगह, तो पाकिस्तान के इतने खिलाड़ी शामिल

author-image
Pankaj Kumar
New Update
World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया ने चुनी ODI की बेस्ट प्लेइंग XI, भारत के इन 5 धुरंधरों को दी जगह, तो पाकिस्तान के इतने खिलाड़ी शामिल

World Cup 2023: वनडे विश्व कप के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप में चैंपियन बनने के दावेदार के रुप में देखा जा रहा है. हालांकि ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ियों को अपने प्रबंधन द्वारा एक बड़ा झटका मिला है जो उनके आत्मविश्वास को कम कर सकता है.

टीम में सिर्फ 1 खिलाड़ी को जगह

Mitchell Starc (1)

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ने वनडे क्रिकेट के टॉप खिलाड़ियों की प्लेइंग XI की घोषणा की है. इस प्लेइंग XI में सिर्फ एक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को जगह मिली है. वो खिलाड़ी हैं बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क है. डेविड वॉर्नर, और स्टीव स्मिथ वल्ड क्लास खिलाड़ी माने जाते हैं. ऐसे में इनमें से किसी को बेस्ट प्लेइंग XI में जगह न मिलना निश्चित रुप से हैरानी भरा है.

5 भारतीय खिलाड़ियों को जगह

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेल चुका है ये भारतीय खिलाड़ी, अब कभी नहीं पहन पाएगा Team India की जर्सी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेल चुका है ये भारतीय खिलाड़ी, अब कभी नहीं पहन पाएगा Team India की जर्सी

ऑस्ट्रेलिया ने मौजूदा समय में वनडे क्रिकेट की जो श्रेष्ठ प्लेइंग XI घोषित की है उसमें 5 भारतीय खिलाड़ियों को जगह मिली है. ये खिलाड़ी हैं रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह. टीम में रोहित को बतौर ओपनर, विराट कोहली को तीसरे नंबर, हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा को सातवें और 8 वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए चुना गया है. ये ऑर्डर ठीक वही जिस पर ये भारतीय खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए खेलते हैं.

बाबर, बटलर के साथ इन खिलाड़ियों को जगह

PAK vs NED Match Highlights: Babar Azam

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI में साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक शामिल हैं. इन्हें रोहित के साथ बतौर ओपनर चुना गया है. चौथे नंबर पर बाबर आजम, पांचवें नंबर इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर, छठे नंबर पर इंग्लैंड के बेन स्टोक्स हैं. इसके अलावा अफगानिस्तान के राशिद खान को एकमात्र स्पिनर के रुप में शामिल किया गया है.

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया के लिए अचानक आई खुशखबरी, वर्ल्ड कप के लिए फिट हुए शुभमन गिल, इस मैच में करेंगे दमदार वापसी

AUSTRALIA CRICKET World Cup 2023