हैंड सैनेटाइजर इस्तेमाल करने के आरोप के चलते ऑस्ट्रेलियाई पेसर सस्पेंड
Published - 06 Sep 2020, 06:11 AM

कोरोना वायरस के बीच क्रिकेट ने दोबारा रफ्तार तो पकड़ ली है, लेकिन खतरा अभी पूरी तरह से टला नहीं है। खेल शुरु होने से पहले ही कोरोना के बचाव हेतु आईसीसी ने गेंद पर सलाइवा के इस्तेमाल पर पूरी तरह से रोक लगा दी, ताकि महामारी से खिलाड़ियों की सुरक्षा हो सके। मगर अब ऑस्ट्रेलियाई पेसर पर हैंड सैनिटाइजर लगाने का आरोप लगा है, जिसकी जांच के बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है।
जानबूझकर गेंद पर किया हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल
आईसीसी ने क्रिकेट के दोबारा शुरु होने से पहले ही गेंद को चमकाने के लिए उसपर सलाइवा व थूक लगाने पर बैन लगा दिया गया। अब ऐसे में यकीनन गेंदबाजों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
लेकिन इस बीच अब अनुभवी ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिच क्लेडन पर जानबूझकर गेंद पर हैंड सैनिटाइजर लगाने का आरोप लगा है जिसके कारण इंग्लिश काउंटी ससेक्स ने जांच के दायरे में रखने के बाद सस्पेंड कर दिया गया है। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने ये हरकत पिछले महीने खेले गए मिडलसेक्स के खिलाफ मैच के दौरान की थी, उस मैच में गेंदबाज ने 3 विकेट अपने नाम किए थे। ससेक्स के वेबसाइट के हवाले से कहा गया है कि,
"मिच क्लेडनन को मिडिलसेक्स के खिलाफ मैच में गेंद पर हैंड सैनिटाइजर लगाने के आरोप में ईसीबी ने फैसला लेते हुए उन्हें निलंबित कर दिया गया है। अब आगे इसपर कोई भी कार्यवाई नहीं होगी।"
मिच क्लेयर का क्रिकेट करियर
गेंद पर जानबूझकर हैंड सैनिटाइजर लगाने के लिए मिच को सस्पेंशन का सामना करना पड़ रहा है। ऑस्ट्रेलिया के 37 वर्षीय गेंदबाज ने अब तक अपने करियर में 112 फर्स्ट क्लास मैच और लिस्ट ए में 110 मैच खेले हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में क्लेडन के नाम 310 विकेट और लिस्ट ए में 138 विकेट दर्ज हैं। टी-20 में इस गेंदबाज ने 159 विकेट चटकाए हैं। पेसर को राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व करने का मौका नहीं मिल सका।
बताते चलें, आईसीसी द्वारा गेंद पर सलाइवा के इस्तेमाल का कई दिग्गज खिलाड़ियों ने समर्थन किया, तो कईयों ने इसका विरोध भी किया है। दरअसल, अब गेंदबाजों को गेंद चमकाने के लिए पसीने का इस्तेमाल करना होता है। जिसके चलते उन्हें समस्याओं का सामना करना पड़ता है। आईसीसी की गवर्निंग बॉडी ने अपनी मेडिकल टीम से बातचीत करने के बाद ये फैसला किया था।
Tagged:
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम आईसीसी कोरोना वायरस