ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज इन 2 दिग्गजों के लिए होगा आखिरी मौका, फेल हुए, तो गंभीर जबरदस्ती दिलवाएंगे संन्यास

Published - 21 Sep 2025, 03:12 PM | Updated - 21 Sep 2025, 03:24 PM

Australia

Australia : एशिया कप 2025 और वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया (Australia) दौरे के लिए रवाना होगी । इस दौरे में टीम तीन वनडे और पांच टी20 मुकाबले खेलेगी, जिनकी शुरुआत 19 अक्टूबर से होगी।

इस दौरे की अहमियत इतनी है कि यह दो दिग्गज खिलाड़ियों के लिए खुद को साबित करने का शायद आखिरी मौका बन सकता है। अगर इस सीरीज में दोनों खिलाड़ी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए, तो भारतीय कोच गौतम गंभीर उन्हें मजबूरी में संन्यास लेने के लिए मजबूर कर सकते हैं।

क्या ये दिग्गज अपने हुनर और अनुभव से टीम को जीत दिला पाएंगे, या यह दौरा उनके करियर का अंतिम अध्याय साबित होगा? आइये जानते हैं।

19 अक्टूबर से शुरू होगी Australia सीरीज

भारतीय टीम इस समय यूएई में एशिया कप 2025 खेलने में व्यस्त हैं। इस टूर्नामेंट का अंत 28 सितम्बर को होगा। उसके बाद भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज खेलेगी , जिसकी शुरुआत 2 अक्टूबर से होगी।

वेस्टइंडीज सीरीज खत्म होने के बाद भारतीय टीम 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ सीरीज खेलेगी। इस दौरे पर भारतीय टीम तीन वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी।

इस वनडे सीरीज में भारत के दो दिग्गज बल्लेबाज़ रोहित शर्मा और विराट कोहली टीम में वापसी करेंगे। यह दोनों खिलाड़ी लंबे समय से मैदान से दूर हैं। इन दोनों खिलाड़ियों ने आखिरी बार मार्च 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेला था और भारत को जीत दिलाई थी।

यह सीरीज इन दोनों दिग्गजों के लिए बेहद अहम साबित होने वाली है, क्योंकि यह उनके लिए खुद को साबित करने का शायद अंतिम अवसर हो सकता है।

रोहित शर्मा के पास खुद को साबित करने का अंतिम अवसर

भारतीय टीम के वनडे कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में वापसी करेंगे। उन्होंने हाल ही में बेंगलुरु में बीसीसीआई द्वारा आयोजित फिटनेस टेस्ट भी पास किया हैं।

38 वर्षीय दिग्गज ने भारत के लिए अपना आखिरी वनडे मुक़ाबला मार्च 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था , जिसमे उन्होंने शानदार बल्लेबाज़ी करके शानदार 76 रनों की पारी खेली थी और टीम को चैंपियन बनाया था।

इस बाद इंग्लैंड दौरे में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में उनका खेलना लगभग तय था , लेकिन दौरे से एक महीने पहले यानि मई 2025 में रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम पर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया।

अब ऑस्ट्रेलिया (Australia) दौरे पर रोहित के पास खुद को साबित करने का शायद आखिरी मौका होगा। यदि वह इस वनडे सीरीज में अपने प्रदर्शन से प्रभावित नहीं कर पाए, तो युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने का रास्ता साफ़ हो जाएगा।

किंग कोहली का भविष्य भी होगा दांव पर

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ और दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली भी लंबे समय बाद टीम में वापसी करने वाले हैं। विराट ने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला मार्च 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी में खेला था।

इसके बाद, जून 2025 से वह मैदान से दूर रहे। इस दौरान उनका आखिरी बड़ा प्रदर्शन आईपीएल फाइनल में हुआ, जिसमें उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पहली बार चैंपियन बनने में अहम भूमिका निभाई।

आईपीएल के दौरान मई 2025 में रोहित शर्मा के बाद विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।

उन्होंने भी बीसीसीआई द्वारा आयोजित फिटनेस टेस्ट लंदन में दिया और उसे पास किया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अगर कोहली ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ प्रदर्शन करने में असफल रहते हैं, तो उनका भारतीय टीम में भविष्य अनिश्चित हो सकता है।

Australia के खिलाफ वनडे में संभावित भारतीय टीम कुछ इस प्रकार हैं :

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, यशस्वी जायसवाल , नीतीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह , जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

ये भी पढ़े : मयंक अग्रवाल हुए इस महिला क्रिकेटर के फैन, तारीफ सुन वूमेन खिलाड़ी को भी नहीं होगा यकीन

Tagged:

Virat Kohli Rohit Sharma ind vs aus australia

रोहित शर्मा 9 मार्च 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के बाद लंबे समय से मैदान से दूर थे। अब वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान और बल्लेबाज़ के रूप में वापसी कर रहे हैं।