ऑस्ट्रेलिया होगी WTC से बाहर, अब इस टीम के साथ भारत खेलेगा फाइनल मुकाबला, जानिए ताजा समीकरण
Published - 12 Feb 2023, 11:33 AM | Updated - 24 Jul 2025, 06:01 AM

भारत के हाथो पहला टेस्ट मैच गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम की मुश्किले बढ़ती हुई दिखाई। इस साल विश्व चैम्पियनशिप (WTC) का फाइनल इग्लैंड के ओवल में खेला जाना है। इसके लिए अभी तक उन दो टीमो के नाम का खुलासा हो पाया है। अभी इस रेस में भारत, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच कांटे की जंग जारी है। जहां कभी भारतीय टीम आगे चली जाती है तो कभी श्रीलंकाई टीम।
ऐसे में अभी दो टीमें पक्की नहीं हो सकी है जो इस खिताबी जीत में एक-दूसरे का आमना-सामना करने वाली है। वहीं भारत के खिलाफ मिली पहले टेस्ट मैच में हार के बाद कंगारू टीम की परेशानियां और भी ज्यादा बढ़ कर सामने आ रही है। इसी बीच पैट कमिंस वाली टीम का डब्लूटीसी (WTC) के फाइनल में प्रवेश करना बेहद ज्यादा मुश्किल हो गया। आईए जानते है कैसे भारत और श्रीलंकाई टीम फाइनल में आमने-सामने होने वाली है।
हार के बाद कंगारू टीम होगी WTC से बाहर
टीम इंडिया के WTC प्वाइंट्स टेबल में 61.67 अंक हो गए हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया को कुछ अंकों का नुकसान हुआ है, मगर वह फिर भी 70.83 प्रतिशत अंकों के साथ पहले पायदान पर कायम है। भारत की इस जीत के साथ उनके लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बढ़ गई है। वहीं टीम इंडिया के पास अब कंगारुओं को फाइनल की दौड़ से भी बाहर करने का मौका है।
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को अच्छे मार्जिन से हराकर अंक तालिका में बढ़त हासिल कर ली है। भारत को अब कम से कम 62.50 प्रतिशत अंक हासिल करने के लिये सीरीज के बचे हुए तीन में से दो मैचों में जीतने होंगे जिससे तीसरे स्थान पर चल रही श्रीलंका दौड़ से बाहर हो जायेगी। वहीं अगर भारत बचे हुए सभी तीनों मैच जीत जाता है तो टीम का सर्वश्रेष्ठ संभव प्रतिशत 68.06 होगा।
आईसीसी ने की गणना
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के द्वारा विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) को लेकर गणना की गई है। आईसीसी के अनुसार,
''आस्ट्रेलिया के लिये अगले तीन टेस्ट में एक जीत उन्हें न्यूनतम 64.91 प्रतिशत अंक तक पहुंचाने में मदद करेगी जबकि एक ड्रा से उनके 61.40 प्रतिशत अंक होंगे (बशर्ते ओवर गति पर कोई अंक नहीं गंवाये) जिससे उसके पास श्रीलंका से आगे फाइनल में पहुंचने का मौका होगा। वहीं श्रीलंका अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से 61.11 अंक प्रतिशत तक ही पहुंच सकता है। ''
बता दे कि भारत को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के साथ अभी 3 मुकाबले और खेलने है। वहीं दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरूण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
Tagged:
indian cricket team australia cricket team WTC srilanka cricket team