ऑस्ट्रलियाई मीडिया अब खेल रहा है माइंडगेम, बीच में खत्म हो सकती है टेस्ट सीरीज

Published - 03 Jan 2021, 06:45 AM

खिलाड़ी

भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज के पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद मेलबर्न में शानदार वापसी करते हुए भारतीय टीम ने जीत दर्ज कर लिया. अब सिडनी टेस्ट मैच के पहले भारतीय टीम के खिलाफ ऑस्ट्रलियाई मीडिया ने माइंडगेम खेलना शुरू कर दिया है. जिसका सीरीज पर बुरा असर हो सकता है.

ऑस्ट्रेलिया की मीडिया खेल रही है माइंडगेम

टेस्ट सीरीज में एक बार फिर से भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को दबाव में डाल दिया है. जिसका असर उनके मीडिया पर भी पड़ना शुरू कर दिया है. जिसके वजह से बायो बबल तोड़ने का आरोप भी भारतीय टीम पर अब ऑस्ट्रेलिया की मीडिया लगा रही है. जिसने एक बड़ा रूप अब ले लिया है.

इसी आरोप के चलते ही अब रोहित शर्मा, नवदीप सैनी, ऋषभ पंत, पृथ्वी शॉ और शुभमन गिल को आइसोलेशन में रखा गया है. उसके साथ ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और बीसीसीआई ने इसपर जाँच भी बैठा दिया है. जिसके कारण ही भारतीय टीम के खिलाड़ी मानसिक रूप से दबाव में भी जा सकते हैं. जिससे ऑस्ट्रेलिया की टीम को बड़ा फायदा हो सकता है.

पहले भी खेल चुके हैं ऐसा गेम

Team india

ये पहला मौका नहीं है जब ऑस्ट्रेलिया की मीडिया ने इस तरह से भारतीय टीम के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाया हो. इससे पहले भी वो ऐसा कर चुके हैं. 2007-08 की टेस्ट सीरीज के दौरान भी मंकीगेट प्रकरण हुआ था. उस समय भी ऑस्ट्रेलिया की मीडिया ने भारतीय टीम पर आरोप लगाये थे.

अब बीसीसीआई के तरफ से भी वही रुख देखने को मिल रहा है. बीसीसीआई अपने खिलाड़ियों के लिए खड़ा नजर आ रहा है. जहाँ पर उनका कहना है की बाहर बारिश होने के कारण ही खिलाड़ी रेस्तरां के अंदर गये थे. भारतीय टीम ने साफ़ किया है की उन्होंने बायो बबल नहीं तोड़ा है.

अगर कुछ ऐसा तो नहीं हो पायेगी सीरीज

सिडनी टेस्ट के दौरान यदि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और शुभमन गिल को खेलने नहीं देती है तो फिर भारतीय टीम सीरीज को रद्द करने के फैसला भी कर सकती है. ऐसा होने पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है. जिसके कारण इसकी कोई संभावना नहीं नजर आती है.

Tagged:

रोहित शर्मा ऋषभ पंत बीसीसीआई क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया